आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि एक दिन कयामत आएगी और सबकुछ तबाह हो जाएगा. धार्मिक गुरु भी अक्सर इस बात का जिक्र करते हैं. हालांकि विज्ञान में विश्वास रखने वाले लोग इस बात को नहीं मानते, लेकिन वो भी इस बात को तो मानते हैं कि जिस हिसाब से इंसान प्रकृतिक संसाधनों को खत्म कर रहा है उस हिसाब से एक दिन खाने-पीने की चीजों और हरियाली में कमी जरूर आएगी और इंसानों का जीना मुश्किल हो जाएगा. इसके लिए इंसान अभी से तैयारी भी कर रहा है, जिसके लिए इंसानों ने एक कयामत की तिजोरी भी बनाई है. जहां कई देशों का ऐसा खजाना मौजूद है जो लोगों की जान भी बचा सकता है. चलिए आज हम इस तिजोरी के बारे में जानते हैं कि ये है कहां और इसका राज क्या है.


कहां है कयामत कि तिजोरी?


धरती पर एक ऐसी तिजोरी है जिसे कयामत की तिजोरी कहा जाता है. कहते हैं कि इस तिजोरी में एक ऐसी खास चीज रखी है जो कयामत के दिन धरती को बचा लेगी. दरअसल डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्वे में स्वॉलबर्ड आर्किपिलागो है, जिसमें स्पिट्सबर्जेन नाम का एक आइलैंड मौजूद है ये आइलैंड नॉर्थ पोल के काफी नजदीक है. यहीं पर एक तिजोरी बनाई गई है.


इस तिजोरी का नाम स्वॉलबर्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट है. जिसेकयामत के दिन की तिजोरीभी कहा जाता है. ये इतनी खास इसलिए भी है क्योंकि इस विशाल तिजोरी के अंदर, दुनिया के हर देश में उगने वाली फसल के बीज रखे गए हैं.


तिजोरी है बैकअप का भी बैकअप


खास बात ये है कि ये तिजोरी बैकअप का भी बैकअप है. वो इसलिए क्योंकि हर देश में इस तरह के बीजों को संरक्षित करके रखा जाता है, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ आने की वजह से कई बार हम तो बच जाते हैं लेकिन इन्हें बचाना संभव नहीं हो पाता. ऐसे में इस तिजोरी को उस स्थिति के लिए रखा गया है जब सभी जगह से अनाज खत्म हो जाएगा. इस स्थिति में इसे बैकअप का भी बैकअप कहा जा सकता है. ये तिजोरी 2008 में बनकर तैयार हो गई थी.


हर वैरायटी के 500 बीज मौजूद


इस तिजोरी में 12 लाख से ज्यादा बीज मौजूद हैं. यानी यहां हर वैरायटी के 500 बीज मौजूद हैं. इसके अलावा इस तिजोरी में 250 करोड़ बीज स्टोर करने की जगह है. ये इसलिए है क्योंकि यदि किसी आपदा के चलते पूरी धरती पर फसल खत्म हो जाती है और खाने-पीने की समस्या पैदा हो जाती है तो इस तिजोरी के जरिए फिर से फसल पैदा की जा सकेगी. यही वजह है कि इसे कयामत की तिजोरी भी कहा जाता है.


यह भी पढ़ें: Acid Rain Effects: कैसे होती है एसिड रेन, क्या ये तेजाब की तरह होती है?