Senior Citizens Population In India: भारत इस वक्त दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. आंकड़ों के अनुमान के मुताबिक भारत की कुल आबादी 1.44 अरब के करीब हो चुकी है. तो वही दूसरे नंबर पर चीन है जिसकी जनसंख्या 1.42 अरब है. भारत में अगर उम्र के लिहाज से देखा जाए तो बहुत से युवा लोग हैं. जनसंख्या का 24 प्रतिशत हिस्सा 0 से 14 साल तक की उम्र के लोगों का है. वहीं 17 प्रतिशत जनसंख्या 10-19 वर्ष आयु वर्ग की है.


26 प्रतिशत जनसंख्या10-24 आयु वर्ग  की है. तो वहीं इसमें 7 प्रतिशत आबादी की उम्र 65 या उससे ज्यादा की है. जिसमें पुरुषों की एक्सपेक्टेंसी रेट 71 साल है तो वहीं महिलाओं की 74.  फिलहाल जहां भारत आपको एक युवा देश के तौर पर नजर आ रहा है. नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2050 तक भारत में सीनियर सिटीजन की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर. 


साल 2050 में 20% हो जाएंगे सीनियर सिटीजन


नीति आयोग की सीनियर सिटीजन केयर रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2022 तक 60 साल की उम्र से ज्यादा 149 मिलियन लोग रहते हैं यानी 14.9 करोड़. यह आंकड़े भारत की कुल जनसंख्या के 10.5 प्रतिशत हैं. तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 में यानी कमोबेश 25 साल बाद भारत में सीनियर सिटीजन एस यानी 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों की जनसंख्या डबल हो जाएगी.


परसेंट के हिसाब से बात की जाए तो 2050 तक इनका अनुमानित परसेंट हो जाएगा 20.8 प्रतिशत. और वही नंबर्स के हिसाब से बात की जाए तो 149 मिलियन की जनसंख्या साल 2050 में 347 मिलियन यानी 34.7 करोड़ हो जाएगी. आज जिस देश को युवाओं का देश कहा जाता है. कुछ ही सालों में उसमें सीनियर सिटीजंस की जनसंख्या कितनी बढ़ोतरी होना वाकई हैरान करने वाले आंकड़े हैं. 


दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश


एक और जहां सीनियर सिटीजंस की संख्या बढ़ रही है. तो वहीं आपको बता दें भारत के पास दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या है. राष्ट्रीय युवा नीति के अनुसार भारत में 15 साल से लेकर 30 साल के लोगों को युवा माना जाता है. इस हिसाब से भारत की 27% जनसंख्या युवा है. चीन में 15 से 35 साल के लोगों को युवा माना जाता है.


इस लिहाज से चीन की 35% जनसंख्या युवा है.  हालांकि अलग-अलग देश में इसके अलग-अलग क्राइटेरिया है. वहीं अगर यूनाइटेड नेशंस की बात की जाए तो यूनाइटेड नेशंस 15 साल से 25 साल तक के लोगों को ही युवा मानता है. इस हिसाब से भारत की 18% आबादी युवा है तो वहीं चीन की 12%. 


यह भी पढ़ें: भारत का वो राज्य जहां के लोगों को नहीं देना पड़ता टैक्स, ये नियम होते हैं लागू