पहले वानखेड़े, फिर SMS और अब ईडन गार्डन में सिगरेट पीते दिखे शाहरुख खान! स्टेडियम में क्या हैं स्मोकिंग के नियम
Shah Rukh Khan: कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में KKR और SRH के बीच हुए IPL मुकाबले में शाहरुख खान सिगरेट पीते पकड़े गए हैं. क्या कोई स्टेडियम में सिगरेट पी सकता है. जानिए नियम.
Shah Rukh Khan: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है. पूरा देश आईपीएल के रंग में रंगा हुआ है. दो दिनों को भीतर ही आईपीएल में तीन बेहतरीन मुकाबले हो चुके हैं. कल यानी 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. जो आखिरी गेंद पर गया और अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज कर ली.
मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी मौजूद थे. मैदान पर शाहरुख खान स्मोकिंग करते दिखे. यह पहला वाकया नहीं है जब शाहरुख खान सिगरेट पीते पकड़े गए हैं. इससे पहले भी कुछ मौका पर वह मैदान में यह हरकत करते हुए दिखे हैं. क्या स्टेडियम में सिगरेट पीना अलाउड है. चलिए जानते हैं क्या कहते हैं नियम
स्टेडियम में सिगरेट पीना गैरकानूनी
भारतीय संविधान में कुछ नियम कानून बनाए गए हैं. जिसके तहत कुछ जगहों पर आप मनचाहा काम नहीं कर सकते. जैसे कि आप पब्लिक प्लेस में मौजूद हो और आपको सिगरेट पीने की तलब लगी हो. तो आप नहीं पी सकते. क्योंकि भारतीय संविधान की धारा 278 के मुताबिक पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीना एक जुर्म है. अगर कोई ऐसा करता है तो फिर इसके लिए जुर्माने का प्रावधान है. जुर्माना नहीं भरने पर जेल भी भेजा जा सकता है.
स्टेडियम भी पब्लिक प्लेस के तहत आता है. ऐसे में स्टेडियम में दाखिल होने वाले लोगों को भी इस नियम का पालन करना होता है. अगर स्टेडियम में भी कोई सिगरेट पीता है तो वह भी गैरकानूनी है. इसके साथ ही स्टेडियम में संबंधित क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भी कुछ नियम बनाए गए होते हैं. जो स्टेडियम में एंट्री करने वाले हर एक दर्शक को फॉलो करने होते हैं. उसमें सिगरेट ना पीने का भी नियम होता है.
शाहरुख पहले भी कर चुके हैं यह काम
शाहरुख खान एक चेन स्मोकर रह चुके हैं. वह इससे पहले भी स्टेडियम में सिगरेट पीते हुए देखे गए हैं. आईपीएल के साल 2012 के सीजन में भी शाहरुख खान सिगरेट पीते हुए पकड़े गए थे. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाहरुख खान सिगरेट पी रहे थे.
तब इस मामले को लेकर उनके खिलाफ जयपुर के कोर्ट में केस भी रजिस्टर हुआ था. इसके साथ ही शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम में लड़ाई झगड़ा भी किया था. जिसके चलते वानखेड़े स्टेडियम में उनकी एंट्री पर रोक लग गई थी.
यह भी पढ़ें: किसी पुलिसकर्मी की वर्दी पर रंग डालने पर क्या होगा, संविधान में है क्या कोई सजा का प्रावधान