कितने प्रमोशन के बाद IAS बन जाता है प्रिंसिपल सेक्रेटरी? कैसा होना चाहिए सर्विस रिकॉर्ड
Shaktikanta Das Principal Secretary: आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मोदी सरकार में सचिव-1 जिम्मेदारी मिली है. चलिए जानते हैं कैसे बनते हैं पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी.

Shaktikanta Das Principal Secretary: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. 22 फरवरी को सरकार की तरफ से उन्हें सचिव-2 बनाया गया है. शक्तिकांत दास मोदी सरकार में सचिव-1 दास पीके मिश्रा के साथ काम करेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति की तरफ से उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल तक रहेगा. दास 1980 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं, उन्होंने नोटबंदी और GST में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास का कार्यकाल साल 2018 से 2024 तक रहा.
चलिए आपको बताते हैं कि कितने प्रमोशन के बाद IAS बन जाता है प्रिंसिपल सेक्रेटरी...
क्या होता है प्रोसेस
किसी भी आईएएस अधिकारी को प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनने के लिए एक लंबे अनुभव और कई प्रमोशन की जरूरत होती है. प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर देश को नई दिशा देने में उनका अहम योगदान होता है. एक आईएएस अफसर की शुरुआत जूनियर स्केल पर होती है फिर 4 साल या उससे ज्यादा काम करने के बाद उनको प्रमोशन मिलता है फिर वो सीनियर स्केल फिर सेलेक्शन ग्रेड, अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव और प्रिंसिपल सेक्रेटरी का पोस्ट मिलता है. अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो किसी भी आईएएस अधिकारी को कम से कम 30 से 35 या उससे अधिक साल की सेवा और कई प्रमोशन के बाद प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया जाता है.
कौन करता है नियुक्ति
प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर किसी सीनियर आईएएस अधिकारी का चयन किया जाता है और उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है. इनका मुख्य काम नीति निर्माण, प्रशासनिक कार्यों और महत्वपूर्ण सरकारी मामलों प्रधानमंत्री को सलाह देना और उनको देखना होता है इसके साथ ही वो पीएम को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के मुद्दों पर सलाह देते हैं. प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पास प्रधानमंत्री कार्यालय के संचालन का काम भी होता है. इनका पद का पद कैबिनेट मंत्री के पद के बराबर होता है और प्रिंसिपल सेक्रेटरी की सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपये के आसपास होती है.
ऐसा रहा शक्तिकांत दास का सफर
शक्तिकांत दास 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया हुआ है. उनको साल 2014 में फर्टिलाइटर सचिव के तौर पर नियुक्ति किया गया था. कुछ समय बाद उनको वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति किया गया. वो इकोनॉमी अफेयर सेक्रेटरी और 15वें फाइनेंस कमीशन में मेंबर के तौर पर काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- कैथोलिक चर्च के 2000 साल के इतिहास में सिर्फ इतने पोप ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या थी इसकी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
