Shampoo Sachet Vs Bottle: शैंपू का इस्तेमाल बहुत ही आम हो गया है. आज के दौर में ज्यादातर लोग इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. सिर के बाल को साफ करने के लिए तो कोई डैंड्रफ के लिए शैंपू का उपयोग करते हैं. दुनिया के हर कोने में शैंपू बिकता है. इसके खरिदार चारों तरफ मिल जाएंगे. शैंपू का उपयोग बाल में लगा कर, मालिश कर के और इसे सिर को धोकर किया जाता है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर बालों में गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है. इसको बनाने के लिए बार सोडियम लॉरिल सल्फेट या सोडियम लैरेथ सल्फेट का प्रयोग किया जाता है. भारत में बालों की परंपरागत मालिश आज भी की जाती है. इसके लिए विभिन्न तेल, जड़ी बूटी और शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है.


शैंपू का आविष्कार किसने किया


दरअसल, शैंपू शब्द हिंदी शब्द चांपी से बना है. जिसका मतलब सिर की मालिश है. चांपी का मतलब जिसे तेल से सिर की मालिश किया जाता है. बता दें कि शैंपू की खोज भारत में हुई है. भारत में सबसे पहले शैंपू का इस्तेमाल किया गया था. प्राचीन भारत के लोग कुछ जड़ी बूटियों को उबालकर उसका अर्क सिर के बाल को साफ करने के लिए करते थे.


ब्रिटेन को शैंपू के बारे में एक भारतीय शख्स ने बताया. साके डीन मुहम्मद भारत के बंगाल के रहने वाले थे. उन्होंने 1814 के आसपास ब्रिटेन को इसके बारे में बताया. वह एक भारतीय बिजनेसमैन थे. शैंपू का आविष्कार साके डीन मोहम्मद ने किया था. 


छोटा या बड़ा किसमें है ज्यादा फायदा


कुछ लोग सफर करने के दौरान शैंपू के छोटे पाउच खरीदते हैं तो वहीं घर के लिए बड़ा बोतल खरीदते हैं. लोगों का मानना है कि बड़ा बोतल खरीदने में ज्यादा फायदा मिलता है. इसलिए लोग घर के लिए ज्यादातर बड़ा बोतल खरीदना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है. दरअसल, छोटा पाउच खरीदना फायदेमंद होता है. जो लोग ये सोचते हैं कि बड़ा बोतल खरीदने से फायदा होता है वह गलत है. 


दरअसल, छोटा पाउच खरीदना इसलिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसको बनाने में कम पैसे लगते हैं. इसको बनाने के लिए सस्ते प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसको आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है. इसलिए इसको खरीदना काफी फायदेमंद होता है.  शैंपू के छोटे पाउच को ट्रांसपोर्ट करना काफी सस्ता होता है. इसको आसानी से एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाया जा सकता है. इसलिए शैंपू का छोटा पाउच बड़े बोतल से सस्ता पड़ता है.


ये भी पढ़ें: सरकार व्हिस्की से ज्यादा कमाती है या फिर बीयर से? यहां जानिए आंकड़े