Shashi Tharoor Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण चरम पर है. राजधानी की जनता जहरीली हवा में सांस लेने पर मजबूर है. लोग इसके लिए तरह-तरह का उपाय कर रहे हैं. घर में पॉल्यूशन कम करने वाले प्लांट लगा रहे हैं. मनी प्लांट से लेकर ऐसे तमाम अलग-अलग प्लांट अपने घर के अंदर लोग लग रहे हैं ताकि उन्हें शुद्ध हवा मिल सके.  कुल मिलाकर आप देखे तो लोगों की कोशिश अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध करने की है. भारतीय राजनीति में एक नेता है, नाम है शशि थरूर. उनके गले में आपने अगर कभी नोटिस किया हो तो देखा होगा कि वह कुछ पहन कर घूम रहे होते हैं. अब वह क्या है? और उसका पॉल्यूशन से क्या कनेक्शन है? आज की स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं.


बेहद खास है यह मशीन


कई लोग जब उनके गले पर नोटिस करते हैं तो कुछ इस मोबाइल फोन का देते हैं तो कुछ लॉकेट. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वह एक एयर प्यूरीफायर मशीन होती है जिसे पहनकर शशि थरूर हमेशा घूमते हैं. मोबाइल की आकार की यह छोटी सी एयर प्यूरीफायर मशीन अपने आसपास के हवा को शुद्ध रखने का काम करती है. इस गैजेट का नाम है और AirTamer जो कि एक एयर प्यूरीफायर है. यह अपने आसपास की हवा को हेल्थ के लिहाज से बेहतर बनाती है. 


आप भी कर सकते हैं इस्तेमाल


यह गैजेट अपने आसपास के तीन फीट के दायरे की हवा को शुद्ध रखने का काम करता है. इससे आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि आपके आसपास की हवा इस गैजेट के बदौलत शुद्ध हो चुकी होती है, और ना ही आपको बार-बार सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है. अब रही बात इसकी कीमत की तो यह 8,000 से 10,000 रुपये के बीच आती है. कोई भी व्यक्ति इसे खरीद सकता है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह लगभग डेढ़ सौ घंटे तक काम कर सकती है. इसे अगर आप दिन में कैलकुलेट करेंगे तो करीब एक हफ्ते होंगे. आप इस गैजेट का नाम गूगल पर सर्च कर किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद कर घर मंगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: आपके शहर में जो विजिबिलिटी कम है, वो कोहरा है या फिर प्रदूषण? ऐसे पता करें