जापान दुनिया का सबसे अनोखा देश है, यहां से ऐसी-ऐसी चीजें सामने आती हैं, जो दुनिया को हैरान कर देती हैं. जापान से ही एक खबर सामने आई है कि यहां के शोजी मोरिमोतो बिना कुछ किए 5 हजार रुपए हर घंटा कमाते हैं. ऐसा नहीं है कि शोजी मोरिमोतो कुछ नहीं करते हैं, हालांकि उनका काम ऐसा है कि लोग उसे काम नहीं मानते हैं. दरअसल, शोजी मोरिमोतो जापान के टोक्यो में ऐसे लोगों के साथ वक्त बिताते हैं जो खुद को अकेलेपन का शिकार मानते हैं. हालांकि, इसके लिए वह हर घंटे का चार्ज करते हैं. शोजी मोरिमोतो ऐसे लोगों के साथ समय बिताने का हर घंटे का 10 हजार येन लेते हैं, अगर इसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो यह लगभग 5633 रुपए होगा.


4 साल में किया 4 हजार सेशन


रायटर्स में छपे रिपोर्ट के अनुसार, शोजी मोरिमोतो ने पिछले 4 साल में लगभग 4 हजार सेशन किए हैं. अपने काम को लेकर शोजी मोरिमोतो कहते हैं कि सही से देखा जाए तो मैं खुद को ऐसे लोगों को किराए पर देता हूं जो मेरे साथ समय बिताना चाहते हैं और मुझसे अपना दुख सुख बांटना चाहते हैं. शोजी मोरिमोतो ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा बार रेंट पर एक व्यक्ति ने लिया. उसने मुझे कुल 270 बार रेंट पर लिया. हालांकि, शोजी मोरिमोतो कहते हैं कि वह अपने काम में कुछ नियमों का पालन भी करते हैं, इनमें से एक है कि वह किसी के साथ अपने शहर से ज्यादा दूर नहीं जाते. उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें कंबोडिया जाने के लिए रेंट पर लेने की बात की गई, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. इसके साथ ही शोजी मोरिमोतो अपने किसी क्लाइंट के साथ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाते.


भारतीय भी हैं शोजी मोरिमोतो की कस्टमर


शोजी मोरिमोतो की एक भारतीय कस्टमर अरुणा चिदा जिनकी उम्र 27 वर्ष है, वह राउटर्स से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर साड़ी पहनने में दिक्कत होती है, वह इससे घबराती हैं. अरुणा का कहना है कि वह शोजी मोरिमोतो के साथ जब होती हैं तो बहुत खुश होती हैं और वह उनके साथ खूब गप्पे लड़ाती हैं. यहां तक की इतना मजा उन्हें अपने दोस्तों के साथ भी नहीं आता.


पहले क्या करते थे शोजी मोरिमोतो


शोजी मोरिमोतो यह सब करने से पहले एक पब्लिशिंग कंपनी में काम करते थे. हालांकि, एक बार उन्हें कंपनी में सही से काम ना करने के लिए खूब डांट पड़ी थी, इसी के बाद से उन्होंने मना बना लिया कि वह कुछ अलग करेंगे. साल 2018 में जब शोजी मोरिमोतो बेरोज़गार थे, तभी उन्होंने इस अजीबोगरीब सर्विस की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक ट्विटर अकाउंट (@morimotoshoji) बनाया और अपनी सर्विस का नाम दिया- Do Nothing Rent-a-Man.


ये भी पढ़ें: दुनिया के इन 6 जगहों के लोग जीते हैं सौ साल, आप भी ऐसी लाइफ स्टाइल अपना कर बढ़ा सकते हैं अपनी उम्र