उत्तर भारत में बरसात की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में बच्चे और हर उम्र के लोग बारिश में भीगना चाहते हैं. लेकिन क्या सच में पहली बारिश में भीगना चाहिए. और अगर आप पहली बारिश में भीग जाते हैं तो इससे आपके शरीर पर क्या प्रभाव पडे़गा. क्या आप बीमार हो जाएंगे. सबसे बड़ा सवाल की आप किस तरह से बीमार होंगे, क्या इससे आपके स्किन पर असर पड़ेगा या बालों को नुकसान पहुंचेगा. आज इस आर्टिकल में आपको हम इन्हीं सवालों का जवाब देंगे.


कौन कौन सी बीमारी होती है


हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप पहली बारिश में भीगते हैं तो आपको सर्दी जुकाम हो सकता है. वहीं आपके बालों को भी इससे नुकसान पहुंच सकता है. दरअसल, पहली बारिश जब होती है तो उसकी बूंदों के साथ वायुमंडल में मौजूद धूल मिट्टी भी सिर पर गिरने लगती है. और ये सारा कचड़ा पानी के साथ आपके बालों में जाता है जिसेस आपके सिर में खुजली और इंफेक्शन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है.


स्किन को भी हो सकती है समस्या?


हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पहली बारिश के पानी में अम्ल ज्यादा पाया जाता है, जो हमारे स्किन के लिए ठीक नहीं होता. इसलिए अगर आप पहली बारिश में भीगते हैं तो आपके स्किन पर रैशेज हो सकते हैं, इसके साथ ही आपको पिंपल्स भी हो सकते हैं. जबकि ज्यादा देर तक पहली बारिश में भीगने से आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो सकता है. दरअसल, गर्मी में जब बाहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहता है और बारिश में भीगने के बाद शरीर का तापमान अचानक गिर जाता है तो इससे आपके शरीर पर असर पड़ता है. इसी का सबसे बुरा असर आपके शरीर पर पड़ता है और आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है.


ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: तूफान आते ही बादल सफेद से काले कैसे हो जाते हैं, इनके रंग बदलने के पीछे की साइंस समझिए