जब शोरूम वाले 1 लाख रुपये की एक स्कूटी बेचते हैं तो वो कितने रुपये कमा लेते हैं?
Showroom Owner Income: ये तो आप देखते होंगे कि स्कूटी बड़ी संख्या में बिकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब शोरूम वाले एक स्कूटी बेचते हैं तो उन्हें कितना मुनाफा होता है...
![जब शोरूम वाले 1 लाख रुपये की एक स्कूटी बेचते हैं तो वो कितने रुपये कमा लेते हैं? Showroom owner income or commission on Scooty know how showroom earn from Scooty sell check here all details जब शोरूम वाले 1 लाख रुपये की एक स्कूटी बेचते हैं तो वो कितने रुपये कमा लेते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/415912df7e14ee1e10152cc64049f2401687426218867600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑटो सेक्टर में स्कूटी का भी काफी बड़ा मार्केट है और एक बड़ा वर्ग बाइक की जगह स्कूटी खरीदना पसंद करता है. स्कूटी की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है. हो सकता है कि आपके घर में भी एक स्कूटी हो, लेकिन कभी आपने सोचा है कि जितने रुपये की स्कूटी आप खरीदते हैं, उसमें स्कूटी के शोरूम मालिका का कमीशन कितना होता है. यानी जब शोरूम से एक स्कूटी बिकती है तो शोरूम मालिक की कितनी कमाई होती है और एक स्कूटी की बिक्री पर कितना मुनाफा होता है.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी स्कूटी पर शोरूम मालिक ने कितने रुपये कमाए हैं तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. इसके बाद आप समझ जाएंगे कि आखिर स्कूटी पर कितना प्रोफिट होता है...
कितना होता है कमीशन?
शोरूम का कमीशन कई चीजों पर निर्भर करता है. हर कंपनी अलग-अलग डील करती है और अलग-अलग कमीशन देती है. इसके साथ ही कंपनी में भी जगह और गाड़ी के मॉडल के हिसाब से कमीशन दिया जाता है. लेकिन, अगर औसत अंदाजा लगाया जाए तो कई रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है और उन रिपोर्ट्स के हिसाब से डीलर्स 3 फीसदी तक कमाते हैं और अगर रेट 1 लाख से ज्यादा है तो कमीशन में इजाफा होता है और उस स्थिति में कई कंपनियां 6 फीसदी तक कमीशन देती है.
किस पर होता है 6 फीसदी कमीशन?
शोरूम मालिकों को शोरूम रेट पर ये कमीशन दिया जाता है. रोड टैक्स वगैहरा इससे अलग होते हैं, जिस पर शोरूम मालिकों को कोई कमीशन नहीं मिलता है.
कैसे होती है कमाई?
आपको लग रहा होगा कि ये कमीशन काफी कम है, लेकिन सिर्फ कमीशन से ही नहीं, बल्कि कई जरिए से डीलर्स को कमाई होती है. दरअसल, जब एक गाड़ी बिकती है तो उसके इंश्योरेंस और अन्य कागजों पर भी शोरूम मालिकों को कमीशन मिलता है. इसके साथ ही एसेसरीज लगाने पर भी डीलर को अच्छा मुनाफा होता है. साथ ही अधिकतर डीलर्स सर्विस का काम भी करता है, जिस पर भी वे गाड़ी मालिकों से अच्छा पैसा कमा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- मिल गया ब्रह्मांड का सबसे अनोखा तारा, जानिए कैसे होती है इसकी उत्पत्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)