श्रीप्रकाश शुक्ला से लेकर दाऊद के भाई तक, गर्लफ्रेंड के चक्कर में मारे गए ये खतरनाक गैंगस्टर
Gangster Killed Because Of Their Girlfriend: श्रीप्रकाश शुक्ला से लेकर दाऊद इब्राहिम के भाई तक कौनसे गैंगस्टर्स मारे गए गर्लफ्रेंड के चक्कर में. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.

Gangster Killed Because Of Their Girlfriend: एक समय भारत में अंडरवर्ल्ड का खूब राज था. उस दौरान एक से बढ़कर एक गैंगस्टर का खौफ था. जिनमें कई गैंगस्टर डी कंपनी यानी दाऊद इब्राहिम के गैंग से थे. इसके अलावा भी और भी कई खूंखार गैंगस्टर भारत में हुए हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश के श्रीप्रकाश शुक्ला का नाम भी प्रमुख है. जिसने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह की सुपारी ली थी.
श्रीप्रकाश शुक्ला समेत इन सभी गैंगस्टर्स का खात्मा काफी बुरा हुआ और इन गैंगस्टर्स में से कई के खात्मे की वजह एक ही थी गर्लफ्रेंड का चक्कर. चलिए आपको बताते हैं श्रीप्रकाश शुक्ला से लेकर दाऊद इब्राहिम के भाई तक कौनसे गैंगस्टर्स मारे गए गर्लफ्रेंड के चक्कर में.
श्रीप्रकाश शुक्ला
श्रीप्रकाश शुक्ला के नाम का उत्तर प्रदेश में खूब खौफ था. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का यह कुख्यात गैंगस्टर बेहद कम उम्र में ही क्राइम की दुनिया में काफी नाम कमा चुका था. श्रीप्रकाश शुक्ला ने नाम तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया जब उसने यूपी के तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह की सुपारी ली. इसके बाद सही उत्तर प्रदेश पुलिस को श्रीप्रकाश शुक्ला की तलाश थी.
श्रीप्रकाश शुक्ला काफी अय्याश किस्म का गैंग्सटर था. कानपुर की एक लड़की के साथ उसका लव अफेयर चल रहा था. वह अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ हमेशा रहता था. और उसी के चलते आखिर उसका खात्मा हुआ. 22 सितंबर 1988 को श्री प्रकाश शुक्ला अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था लेकिन रास्ते में यूपी एसटीएफ की टीम उसके लिए तैयार थी. जहां उसका एनकाउंटर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: भारत ने कब की थी पाकिस्तान पर पहली एयर स्ट्राइक? जवाब नहीं जानते होंगे आप
सबीर इब्राहिम
भारत का सबसे बड़ा डॉन दाऊद इब्राहिम को कहा जाता है. लेकिन आपको बता दें दाऊद इब्राहिम अकेले ही अपने गैंग को नहीं चलता था इसमें उसका साथ देता था उसका भाई सबीर इब्राहिम. सबीर इब्राहिम और दाऊद इब्राहिम की दुश्मनी उस वक्त के डाॅन मन्या सुर्वे के साथ थी. इन दोनों गैंग्स में 36 का आंकड़ा था. 12 फरवरी 1981 की रात को दाऊद इब्राहिम का भाई सबीर इब्राहिम अपनी वाइफ को लेकर मेडिकल चेकअप के लिए गया. तभी उसकी गर्लफ्रेंड चित्रा का कॉल आया.
यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: साहिल या मुस्कान, मेरठ मर्डर केस में असली आरोपी कौन? जानें ऐसे केस में ये कैसे होता है तय
उसने उसे मिलने के लिए बुलाया. सबीर इब्राहिम घर से निकलकर चित्रा से मिलने गया. जब वह कार में जा रह था. तभी उसके पीछे एक कार लग गई. उसका और मैं बैठे थे अमीरजादा खान, आलम़जेब खान और मन्या सुर्वे. जैसे ही सबीर इब्राहिम ने पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर कर रोकी तभी इन तीनों ने पीछे वाली कर से उतरकर सबीर इब्राहिम पर फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर ही सबीर की मौत हो गई.
रविंद्र पाटील
महाराष्ट्र का ही एक और को कुख्यात गैंगस्टर रविंद्र पाटील का एक समय खूब दबदबा था. उसने कई डकैती और कई हत्याओं का अंजाम दिया था. रविंद्र पाटील की गर्लफ्रेंड थी जिस पर उसे काफी भरोसा था लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने ही पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी दी जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. और बाद में एनकाउंटर में उसे मार दिया गया. ऐसे ही और भी कई गैंगस्टर रहे हैं. जो अपने करीबी लोगों खास तौर पर गर्लफ्रेंड के चक्कर में मारे गए.
यह भी पढ़ें: Misophonia Symptoms: इंसानों को क्यों चुभती है दरवाजे या फिर कुर्सी से आने वाली आवाज? जान लीजिए जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
