मोबाइल फोन और इंटरनेट आने के बाद अधिकांश लोगों का जीवन आसान हो गया है. अब स्मार्टफोन और इंटरनेट के कारण फोन पर ही लोगों को सभी सुविधाएं मिल जाती हैं. आज के वक्त प्ले स्टोर पर वीडियो एडिटिंग, कैमरा फिल्टर से लेकर गाना रिकॉर्ड करने के लिए भी एप्लीकेशन मौजूद है. गाना गाने के शौकीन लोगों को भी मोबाइल पर कई ऐसे एप्लीकेशन मिल जाते हैं, जिस पर आसानी से वो अपना गाना रिकॉर्ड कर सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या कराओके जैसे एप पर गाना रिकॉर्ड करना भी कॉपीराइट के दायरे में आता है.  


क्या है कराओके 


बता दें कि अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर कराओके  यानी अपनी पसंद के गायक की तरह गाना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ चुनिंदा कराओके एप्स हैं. इन सभी एप्स में आपको मनपसंद गानें और म्यूजिक ट्रैक मिलते है. इससे आप इन एप्स पर जाकर अपना मनपसंद गाना रिकॉर्ड करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी बनाई गई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. वहीं इन एप्स से आपके गायन कौशल में भी सुधार भी होता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या इन एप्स पर यूजर्स जो गाना गाते हैं, वो कॉपीराइट के अंदर आता है. 


कॉपीराइट 


अब सवाल ये है कि क्या कराओके एप पर गाना रिकॉर्ड करना कॉपीराइट के अंदर आता है. जानकारी के मुताबिक अगर कोई यूजर कराओके के एप पर किसी और के धुन पर कोई गाना रिकॉर्ड करता है और उसका ऑफिसियल कहीं इस्तेमाल करता है, तो उसे उस गाने के कॉपीराइट धारक से लाइसेंस लेना होगा. ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. हालांकि अगर कोई यूजर खुद के बोल और धुन पर कोई गाना रिकॉर्ड करता है, तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. बल्कि वो खुद के बोल और धुन को कॉपीराइट के अंदर रजिस्टर कर सकता है. बता दें कि गीत रिकॉर्डिंग अधिकार कॉपीराइट आमतौर पर उस रिकॉर्ड लेबल के पास होता है, जिसने इसे बनाया होता है. कॉपीराइट क्लेम होने पर यूजर्स के खिलाफ कॉपीराइट नियमों के तहत कार्रवाई होती है और जुर्माना लगाया जाता है. 


कराओके एप


सोशल मीडिया के दौर पर ये एप खूब फेमस हुआ है. इस एप के जरिए लोग अपने दोस्तों के साथ मिलकर कराओके वीडियो बना रहे हैं. इस एप में आपको स्टूडियो इफेक्ट की सुविधा मिलेगी, जिससे आपकी आवाज में सुधार हो सकता है. मोबाइल कराओके एप के जरिए यूजर्स कुछ खास फीचर्स के साथ वीडियो बना सकते हैं.  इसके अलावा एप में गाना रिकॉर्ड करने के साथ उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा भी मिल रही है. 


ये भी पढ़ें: क्या प्रॉपर्टी दूसरे के नाम करके एलिमनी देने से बच सकते हैं, कितना कारगर हार्दिक का तरीका?