Largest Organ: शरीर की सबसे छोटी इकाई सेल्स, यानी कोशिकाएं होती हैं. बहुत सारी कोशिकाएं मिलकर ऊत्तक बनाती हैं और फिर एक जैसे ऊत्तक मिलकर एक अंग का निर्माण करते हैं. हमारे शरीर में दो तरह के अंग होते हैं. एक होते हैं आंतरिक अंग, जैसे हृदय, आंत और फेफड़े आदि. दूसरे होते हैं बाह्य अंग, जैसे हाथ, पैर, मुंह, नाक आदि. सभी अंगों का आकर अलग-अलग होता है. ऐसे में अगर पूछा जाए कि इंसान के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा होता है? तो अधिकतर लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाएंगे. कोई कहेगा हाथ सबसे बड़ा अंग है तो कोई पैर, इसके अलावा, कोई आंत को बड़ा बताएगा तो कोई बाल को. अगर आपका जवाब भी इन्ही में से एक है, तो वह गलत है...
शरीर का सबसे बड़ा अंग
इस सवाल के जवाब में कुछ लोग कहेंगे कि नर्वस सिस्टम शरीर का सबसे बड़ा अंग है. दरअसल, यह अंग है हमारी त्वचा यानी स्किन. त्वचा शरीर का ऐसा अंग है, जो बालों, नाखूनों, नर्व, नसों और ग्रंथियों से जुड़ा रहता है और शरीर के हर हिस्से को कवर करता है. त्वचा से ही आप किसी स्पर्श को फील करते हैं. प्यार भरा स्पर्श, थप्पड़ या फिर मार से लगी चोट का दर्द जैसी बहुत सारी फीलिंग्स त्वचा से संबंधित होती हैं. शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी यह महत्वपूर्ण रोल अदा करती है.
पूरे शरीर 15% वजन सिर्फ त्वचा में
त्वचा ही हमें पर्यावरणीय कारकों जैसे तापमान और मौसम में आने वाले बदलाव की सूचना देती है. जिससे हम अपने आप का बचाव करते हैं. एक वयस्क इंसान के शरीर की त्वचा में उसके पूरे शरीर का करीब 15 फीसदी वजन होता है. अगर किसी वयस्क इंसान के शरीर से त्वचा को निकाल कर जमीन पर फैला दिया जाए, तो यह लगभग 22 वर्ग फीट का एरिया ढक लेगी.
इतनी लंबी होती है हमारी स्किन
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी वयस्क इंसान की स्किन की लंबाई करीब 18,000 सेमी होती है. जबकि, एक अडल्ट महिला की स्किन 16 हजार सेमी लंबी होती है. हालांकि, शरीर का आकार और उम्र कैसे फैक्टर का भी फर्क पड़ता है. इनमें बदलवा से ये लंबाई घट या बढ़ जाती है. लंबे व्यक्ति की स्किन की लंबाई भी ज्यादा होगी और छोटी हाइट वाले व्यक्ति की स्किन की लंबाई भी कम होगी.
तीन लेयर्स से बनीं होती है
हमारी स्कीम तीन लेयर से मिलकर बनी होती है. पहली लेयर होती है एपीडर्मिस, दूसरी डर्मिस और तीसरी होती है हाइपोडर्मिस. इन तीनों लेयर्स की मोटाई और काम करने की क्षमता इंसान की उम्र, लिंग और जीन्स पर निर्भर करते हैं. महिलाओं और बच्चों की स्किन पतली होती है. जबकि, वयस्क पुरुषों की त्वचा शरीर के सभी हिस्सों पर लगभग बराबर होती है.
यह भी पढ़ें - क्या सच में पाकिस्तान में भारत से सस्ता है पेट्रोल? एक देश में तो 2 रुपये से भी कम है कीमत, देखिए लिस्ट