स्काईडाइविंग एक ऐसा काम है, जिसे एडवेंचर पसंद करने वाला हर शख्स अपने जीवन में एक बार जरूर करना चाहता है. स्काईडाइविंग के लिए आपको प्लेन में बैठना होता है और जब प्लेन धरती से कुछ किलोमीटर ऊपर पहुंच जाता है तो उन्हें प्लेन से कूदना होता है और फिर पैराशूट की मदद से जमीन पर उतरना होता है. चलिए अब जानते हैं कि जब कोई व्यक्ति पहली बार स्काईडाइविंग करने जाता है और आसमान में पहुंच कर प्लेन से कूदने से मना कर देता है तो उसके साथ क्या होता है.


अगर कोई कूदने से मना कर दे तो क्या होगा


स्काईडाइविंग एक ऐसा एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसमें व्यक्ति विमान से कूदकर पैराशूट का इस्तेमाल करके सुरक्षित रूप से जमीन पर लौटता है. अब सवाल उठता है कि जब कोई व्यक्ति पहली बार स्काईडाइविंग के लिए जाता है और वह आसमान में पहुंचने के बाद ऊंचाई से डर जाए तो क्या वह विमान से कूदने के लिए मना कर सकता है. इससे भी बड़ा सवाल ये है कि क्या स्काईडाइविंग कराने वाला कोच मना करने वाले शख्स को प्लेन से धक्का दे देता है.


दरअसल, जब आप पहली बार स्काईडाइविंग करने जाते हैं तो कूदने से ठीक पहले आपके अंदर ऊंचाई का डर बैठ जाता है. ऐसे में स्काईडाइविंग कराने वाला कोच आपको कहता है कि कूद जाओ कुछ नहीं होगा. लेकिन आपका मन नहीं मानता. ऐसे में कई बार जब कोच को लगता है कि आपका डर बहुत कम है और आप कूदने के लिए ट्रिगर नहीं हो पा रहे हैं तो वह आपको प्लेन के पास ले जाकर पुश कर देता है और आप कूद जाते हैं.


लेकिन अगर आपका डर बहुत ज्यादा है और आप कूदने से एकदम इंकार कर देते हैं तो कोई स्काईडाइविंग कोच आपको जबरदस्ती धक्का नहीं देता. प्लेन से कूदना या ना कूदना यह पूरी तरह से आपका फैसला होता है. हां, ये जरूर है कि अगर आप प्लेन में बैठ कर आसमान में चले जाएं और वहां पहुंच कर कूदने से इंकार कर दें तो आपकी स्काईडाइविंग की फीस खराब हो जाती है, क्योंकि ऐसे स्थिति में आपके पैसे वापिस नहीं किए जाते.


भारत में कहां-कहां होती है स्काईडाइविंग


दुनिया में कई जगह स्काईडाइविंग होती है. भारत की बात करें तो भारत में पुणे में आप ट्रेनिंग के साथ स्काईडाइविंग का अनुभव ले सकते हैं. यहां इसकी फीस लगभग 25,000 से 35,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं नैनीताल में भी स्काईडाइविंग होती है. यहां लगने वाली फीस की बात करें तो ये लगभग 15,000 से 25,000 तक हो सकती है.


ये भी पढ़ें: रहने के लिए वैज्ञानिकों ने खोज लिया नया ग्रह, यहां इतनी होगी उम्र कि सात पीढ़ी साथ गुजारेंगी जिंदगी