Highest Paid Unique Jobs: दुनिया में तरह तरह के काम होते हैं, जिन्हे करके लोग पैसा कमाते हैं. दिन भर कड़ी मेहनत करते हैं पसीना बहाते हैं, तब कहीं जाकर लोगों को उनकी सैलरी मिलती है. लेकिन, दुनिया में कुछ ऐसी अजीबों-गरीब जॉब्स भी हैं, जिनमें कुछ न करने के पैसे मिलते हैं. जी हां, जो काम आपकी हमारी नज़रों में कोई काम नहीं है, लोगों को उनके भी पैसे मिलते हैं. जैसे सोने की जॉब, गले लगने की जॉब. आज की इस खास खबर में हमने ऐसी ही कुछ नौकरियों के बारे में बताया है, जिसमे ज्यादा कुछ न करके भी लोग अच्छे पैसे कमाते हैं.


गले लगाने की जॉब


ऑस्ट्रेलिया को रहने वाली मिसी रॉबिनसन पेशे से एक मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट और लाइसेंस कडल थेरेपिस्ट हैं. ये लोगों को गले मिलकर पैसे कमाती हैं. एक रात तक अपने क्लाइंट को गले लगाने के लिए मिसी रॉबिनसन उससे 1.5 लाख रुपये से ज्यादा फीस लेती हैं.


कुछ न करने के मिलते हैं पैसे


जहां लोग दिनभर पसीना बहा कर पैसा कमाते है वहीं, जापान का शख्स कुछ न करने के पैसे लेता है. लोग उसे कुछ न करने के लिए किराए पर लेते हैं. कुछ न करने में वह उन लोगों के साथ वक्त बिताते हैं, घूमते-फिरते हैं, खाते-पीते हैं और उनकी बातें सुनते हैं. इस काम के लिए लोग उन्हें पैसे भी देते हैं.


सोने और टीवी देखने के मिलते हैं पैसे


जहां एक घर में जरूरत से ज्यादा सोने पर घरवाले चार बातें सुनाने लगते हैं, वहीं दुनिया में एक कंपनी सिर्फ सोने के लिए लोगों को हायर करती है. लग्जरी बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स अपने फर्नीचर की टेस्टिंग के लिए लोगों को हायर करती हैं. जिसमें उन्हें दिन में लगभग 6 घंटे बेड पर सोना होता है, कंपनी वक्त बिताने के लिए टीवी देखने का भी प्रबंध करती है और इसके लिए उन्हे अच्छी खासी सैलरी देती है.


यास आइसलैंड का ब्रांड एंबेसडर


संयुक्त अरब इमारात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में यास आइसलैंड (Yas Island) के ब्रांड एंबेसडर के लिए वेतन 100,000 डॉलर यानी लगभग 80 लाख रुपये है. साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. दरअसल, ब्रांड एंबेसडर का चुनाव यास आइसलैंड के सीआईओ एक प्रतियोगिता के माध्यम से करते हैं. प्रतियोगिता के विजेता कैंडिडेट को ही यह नौकरी मिलती है.


लाइब्रेरियन


इस नौकरी के लिए आम तौर पर आपको आयोजन पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है. यह सुनिश्चित करना कि किताबें या बाकी सामग्री उनके उचित स्थान पर हैं और यदि कोई किसी वस्तु को इस्तेमाल करता है, तो वह सही ढंग से दर्ज की जाए. शुरुआत में आपको 20 से 30 हजार प्रतिमाह का वेतन की नौकरी मिल सकती है. हालांकि, लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री और अनुभव के साथ आप सालाना अच्छी सैलरी पा सकते हैं.


वॉइस आर्टिस्ट


अगर आपके पास एक अनोखी आवाज की कला है या फिर आप तरह-तरह की आवाज निकालने में माहिर हैं, तो एक वॉइस आर्टिस्ट बनकर आप बिना किसी हार्ड वर्क के, सिर्फ अपनी आवाज के दम पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. विज्ञापनों, वीडियो गेम्स, टेलीविजन या फिल्म में वॉइस-ओवर करके अच्छी सैलरी पा सकते हैं. यह एक मजेदार काम है, साथ ही इसके लिए आपको किसी भी तरह के पेशेवर प्रशिक्षण की आवश्यकता भी नहीं होती हैं. एक वॉइस आर्टिस्ट की कमाई घंटों के हिसाब से होती है. जो लगभग 1500 रुपये प्रति घंटे से लेकर 5000+ रुपये तक हो सकती है.


टेप ऑपरेटर


यह काम काफी आसान है. आपको बस टेप के बॉक्स के साथ दिन रात में एक कमरे में बैठना होगा और डिजिटल प्रतियों को सर्वर पर लगाते रहना होगा. यह नौकरी पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरह से की जा सकती है. सैलरी की बात करें तो इसके लिए कंपनी आपको $ 35 यानी लगभग 2800 रुपये प्रति घंटे या उससे अधिक का भुगतान करती है. 


आइसक्रीम टेस्टर


एक आइसक्रीम टेस्टर को स्वाद की परख होती है. ये कंपनी में तैयार होने वाली हर प्रकार की आइसक्रीम की सही सामग्री, बनावट और स्वाद का ख्याल रखते हैं, ताकि आइसक्रीम खाने वाला निराश न हो. इसके अलावा आइसक्रीम टेस्टर को नए स्वादों का आविष्कार भी करना होता है. इसके लिए सालाना सैलरी 28 लाख से 78 लाख के बीच तक हो सकती है.


फूड स्टाइलिस्ट


विज्ञापनों में अच्छे दिखने वाला फूड देखते ही मुंह में पानी आने लगता है. आमतौर पर फोटोशूट, फिल्मों, टेलीविजन विज्ञापनों और महंगे रेस्तरां के लिए खाद्य पदार्थों को स्वादिष्ट दिखाना इनका काम होता है. ताकि उसे देखने वाले के मुंह में पानी आए. इनका वार्षिक औसत वेतन 19 लाख से लेकर 75 लाख के बीच हो सकता है. 


यह भी पढ़ें - कभी सोचा है नेत्रहीन या आंखों के रोगी काला चश्मा ही क्यों पहनते हैं? ये है वजह