World laziest Animal: कहा जाता है दुनिया आलसी लोगों से भरी पड़ी है. घर वालों से तो आपने कई बार सुना होगा, 'दिनभर आलसी की तरह पड़े रहते हो, उठो कुछ काम करो... घूमो फिरो'. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में सिर्फ इंसान ही आलसी जीव नहीं है. बल्कि, कई ऐसे जंगली जानवर हैं जो इंसानों से भी कई गुना ज्यादा आलसी हैं. इतने आलसी... कि शायद आलस भी उनसे परेशान हो गया होगा. हम बात कर रहे हैं स्लोथ की. स्लोथ दुनिया का सबसे आलसी जानवर है. इसे आपने शायद डिस्कवरी चैनल पर पेड़ से चिपके हुए देखा होगा. आज हम आपको इसी जानवर के बारे में बताएंगे.
कितना अलसी होता है स्लोथ
स्लोथ इतना आलसी है कि वह 1 मिनट में अपनी जगह से सिर्फ साढ़े 6 फुट ही खिसक पाता है. सबसे बड़ी बात कि यह अपनी जिंदगी का 90 फ़ीसदी हिस्सा पेड़ से उल्टा लटक कर गुजार देता है. उससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि ज्यादातर स्लोथ जिस पेड़ पर एक बार चढ़ जाते हैं, उसी पर आपको चिपके हुए मिलते हैं. यहां तक कि यह हर रोज 15 से 20 घंटे सिर्फ सोने में बिता देते हैं. यह जानवर पूरी तरह से शाकाहारी होता है और मध्य और दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय जंगलों में पाया जाता है. पूरी दुनिया में इस जानवर की 6 प्रजातियां मौजूद हैं.
एक पत्ति पचाने में लगा देता है महीना
स्लोथ का पाचन तंत्र, उसके जीवन की तरह बहुत स्लो है. यही वजह है कि स्लोथ को एक पत्ती पचाने में महीने भर का समय लग जाता है. हालांकि, इसका फायदा यह है कि स्लोथ बेहद कम खाने के साथ भी लंबे वक्त तक जीवित रह सकता है. सबसे हैरानी की बात यह है कि स्लोथ उल्टा लटक कर ही खाना भी खाते हैं. इसके साथ ही स्लोथ के अंदर एक कला है कि वह अपने गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकता है.
मादा स्लोथ उल्टा लटके हुए ही बच्चे पैदा करती है
स्लोथ इतने ज्यादा आलसी होते हैं कि वह अपने जीवन का ज्यादातर समय पेड़ पर उल्टे लटके ही बिता देते हैं. यहां तक की नर स्लोथ मादा स्लोथ के साथ संबंध भी उल्टे लटके हुए ही बनाता है. उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि मादा स्लोथ बच्चे भी उल्टे लटके हुए ही पैदा करती हैं. हालांकि, इस जीव में एक बहुत खास बात भी है. इसे दुनिया जितना आलसी समझती है, यह तैराकी के मामले में उससे कहीं ज्यादा बेहतर है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीदने के क्या नियम हैं? क्या आप खरीद सकते हैं मनचाही जमीन