Smart Gun: अक्सर हमें न्यूज में एक्सीडेंटल फायरिंग से संबंधित खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. ये खबरें हमें यह दिखाती हैं कि किसी दुनिया को किसी ऐसे आविष्कार की जरूरत है जिससे इन हिंसक घटनाओं को कम करने में मदद मिल सकती है. अमेरिका में पिछले दिनों एक्सीडेंटल फायरिंग की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में एक कंपनी ने इस समस्या से निपटने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. यह अनोखा तरीका कुछ और नहीं, बल्कि एक स्मार्ट गन है.


सवा लाख की 'स्मार्ट गन'


ब्रूमफील्ड में स्थित बायोफायर नाम की एक कंपनी ने 'स्मार्ट गन' को विकसित किया है, जिसमें बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन का उपयोग किया गया है. इस गन की खास बात ये है कि सिर्फ ऑथराइज्ड यूजर ही इस गन को इस्तेमाल कर सकता है. अगर कोई और इसे इस्तेमाल करना चाहेगा तो यह गन फायर नहीं करेगी. कंपनी के मुताबिक, इस 9mm की स्मार्टगन की कीमत करीब 1 लाख 23 हजार रुपये है.


बायोफायर की स्मार्ट गन किस तरह अलग है?


बायोफायर की स्मार्ट गन अपने आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के कारण बाकी गनों से अलग है. इसमें फिंगरप्रिंट और फेस डिटेक्शन आइडेंटिफिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. इस गन से फायरिंग करने की पूरी प्रक्रिया यही है. गन में तीन खास बातें हैं-



  • इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. अगर कोई अनजान शख्स इससे फायर करने की कोशिश करता है तो वो नहीं कर पाएगा. इसकी वजह है कि फायर करने के पहले फिंगरप्रिंट स्कैनर उंगली को स्कैन करेगा. यानी सिर्फ वही शख्स फायर कर सकेगा जो इसका मालिक है.





  • फायर अंगूठे के पास वाली पहली उंगली से किया जाता है. यही ट्रिगर पर होती है. इसको भी वही स्कैनर स्कैन करेगा.

  • दरअसल, इस गन में 3D इन्फ्रारेड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगा है. अगर गन ओनर यानी गन के मालिक के अलावा कोई फायर करना भी चाहे तो नहीं कर सकेगा. यह इस गन की सबसे अहम और सबसे यूनिक खूबी है.




एक्सीडेंटल फायरिंग को किया जा सकेगा कम 


कुछ समय पहले अमेरिका में एक्सीडेंटल फायरिंग के कारण कई बच्चों की मृत्यु हो गई थी. इसे कम करने के लिए बायोफायर के संस्थापक काई क्लोएफर (Kai Kloepfer) ने एक बायोमेट्रिक गन विकसित करने का निर्णय लिया. काई क्लोएफर के मुताबिक, स्मार्ट गन बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. ऐसे व्यक्तियों को खोजना आसान नहीं था, जिनको बैलिस्टिक और बायोमेट्रिक्स दोनों की अच्छी समझ हो. हाल के दिनों में, स्मार्ट गन के निर्माण के कुछ प्रयास कमजोर रहे हैं. इसमें मौजूदा हथियार में कुछ सेंसर जोड़ने की कोशिश की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गन 2024 तक अमेरिकी मार्केट में उपलब्ध हो जायेगी.


'द पोस्ट' की एक रिपोर्ट में काई क्लोएफर ने कहा को "हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि बायोफायर स्मार्ट गन सभी एक्सीडेंटल फायरिंग को रोक पाएगी. हालांकि, हमें विश्वास है कि यह कई दुर्घटनाओं को जरूर कम करेगी, जिससे कई जानें बचाई जा सकेंगी."


यह भी पढ़ें - जिस तरह हिंदुस्तान में ISRO है, वैसे पाकिस्तान की स्पेस एजेंसी कौन-सी है? आज ये है उसकी हालत!