सांप को लेकर वैज्ञानिक लगातर रिसर्च करते रहते हैं. अभी हाल ही में वैज्ञानिकों ने सांप के जहर से बचाने के लिए कृत्रिम एंटी वेनम इंजेक्शन बनाया है. लेकिन इन सभी बातों से अलग क्या आप जानते हैं कि सांप की अधिकतम उम्र कितनी होती है? वहीं सांप के उम्र का पता कैसे चलता? आज हम आपको बताएंगे कि सांप की उम्र का पता कैसे लगाया जा सकता है.
सांप की उम्र
एक्सपर्ट महादेव पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो सांपों का रेस्क्यू करके उन्हें अपने प्राकृतिक आवास में छोड़ने का काम विगत 8 वर्षों से कर रहे हैं. अबतक उन्होंने करीब 4000 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि देश में सांप की लगभग 270 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें कुछ प्रजातियां गार्डन स्नेक की होती हैं, जो हमारे आस-पास रहवासी इलाके में पाए जाते हैं. कुछ जंगलों में पाए जाते हैं और कुछ विरले ही होते हैं, जो कम ही दिखाई देते हैं. हर जगह के हिसाब से हर सांप की उम्र अलग-अलग होती है.
कितनी होती है सांपों की उम्र
सांप की उम्र को लेकर उन्होंने कहा कि जो घास फूस में रहते हैं या फिर रहवासी बस्तियों में जहां लोगों की हलचल ज्यादा होती है, वहां रहने वाले सांपों की मौत जल्दी हो जाती है. ऐसे सांप 8 से 10 साल तक जीवित रहते हैं. लेकिन, कॉमन करैत, कोबरा, रसैल वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर जैसे सांपों की उम्र ज्यादा होती है. यह सांप 15 वर्ष से भी अधिक समय तक जीवित रहते हैं.
इस सांप की उम्र सबसे ज्यादा
बता दें कि सबसे अधिक उम्र वाले सांपों की जब बात होती है, तो अजगर का नाम सबसे ऊपर होता है. अजगर भी सांपों की ही एक प्रजाति है. अजगर में जहर नहीं होता है, लेकिन इनकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि इंसान वहीं दम तोड़ देता है. अजगर 25 से 40 वर्ष तक जीवित रहता है.
कैसे चलता है सांप की उम्र का पता
एक्सपर्ट महादेव ने बताया कि सामान्य तौर पर किसी भी सांप को देखकर उनकी सटीक उम्र नहीं बता सकते हैं. लेकिन सांप के आकार, त्वचा और चमक के आधार पर उम्र का अनुमान लगा सकते हैं. इसमें भी एक तय समय के बाद उम्र का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इंसानों की तरह की सांपों की लंबाई भी एक समय के बाद बढ़ना बंद हो जाती है. वहीं सांप अपनी त्वचा को बदलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: स्पेस एजेंसी नासा तय करेगा लूनर स्टैंडर्ड टाइम, अब आम इंसान जान सकते हैं चांद पर कितने बजे