पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एक युवक विकास दुबे की कहानी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, विकास दुबे का दावा था कि बीते 40 दिनों में उन्हें एक सांप ने 7 बार काटा. हालांकि, अब मेडिकल जांच में कुछ और ही निकल कर आया है.


दरअसल, हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि विकास को सांप ने सिर्फ एक बार काटा. बाकी के 6 बार उन्हें सांप के काटे जाने का जो अहसास हुआ वो स्नेक फोबिया की वजह से था. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर स्नेक फोबिया होता क्या है और कैसे ये स्नेक फोबिया के शिकार लोगों को बार-बार लगता है कि उन्हें सांप ने काट लिया या फिर सांप उन्हें काट लेगा.


क्या होता है स्नेक फोबिया


स्नेक फोबिया को समझने से पहले आप फोबिया को समझ लीजिए. फोबिया एक तरह की मानसिक बीमारी होती है जो इंसान के मन में किसी चीज को लकर डर पैदा करती है. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी को ऊंची जगहों से डर लगता है तो वह जैसे ही किसी ऊंची जगह पर जाएगा उसे लगेगा कि वह अब नीचे गिर जाएगा, या इतनी ऊंचाई से उसे कोई धक्का दे देगा.


स्नेक फोबिया भी इसी तरह से होता है. यानी अगर किसी इंसान को स्नेक फोबिया हो जाए तो उसे हर जगह सांप का डर सताएगा. उसे रस्सी भी सांप की तरह दिखाई देगी. स्नेक फोबिया वाले मरीज को अगर कुछ चुभ जाए तो उसे लगेगा कि उसे सांप ने काट लिया. विकास दुबे के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था. जब उसकी मानसिक स्थिति की जांच की गई तो पता चला कि वह स्नेक फोबिया का शिकार हो गया है.


और भी कई तरह के फोबिया होते हैं


अलग-अलग इंसानों को अलग-अलग तरह का फोबिया होता है. अगर किसी इंसान को क्लॉस्ट्रोफोबिया है तो वह किसी बंद जगह में नहीं रह पाएगा. जब भी वह किसी बंद या संकरी जगह में जाएगा उसे लगेगा कि उसका दम घुट रहा है.


इसी तरह से जिस व्यक्ति को एगोराफोबिया होता है वह खुली जगहों पर जाने से या भीड़ वाली जगहों पर जाने से डरता है. ऐसे लोगों को लगता है कि अगर वह किसी खुली जगह पर रहें या फिर किसी भीड़ वाली जगह पर रहें तो उन्हें कोई नुकसान पहुंचा देगा.


तीसरा है जोफोबिया. ये कई लोगों में देखने को मिलता है. जिन लोगों को जोफोबिया होता है वह जानवरों से डरते हैं. जरूरी नहीं है कि वह सिर्फ शेर या चीता से ही डरें वो बिल्ली और कुत्ते से भी डरते हैं यहां तक कि अगर उनके सामने चूहा भी आ जाए तो वो इतना ज्यादा डर जाते हैं जैसे कि उन्होंने शेर देख लिया हो.


ये भी पढ़ें: World Emoji Day 2024: टैटू बनवाने के बाद नहीं मिलती है ये सरकारी नौकरी, देखते ही कर देते हैं रिजेक्ट