Sneke Venom: सांप के काटने से लोगों की जिंदगी खतरे पड़ जाती है ये तो आप जानते ही हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सांप के जहर से दवा भी बनाई जाती है. शायद आपको ये बात जानकर हैरत हुई होगी लेकिन यह सच है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि सांप का जहर किन बीमारियों के लिए दवा बनाने के काम आता है-


सांप के जहर से कई बीमारियों का इलाज-


सांप के जहर में पाए जाने वाले प्रोटीन का उपयोग कई तरह की बीमारियों जैसे दिल का दौरा, स्ट्रोक, अल्जाइमर, और पार्किंसन रोग के इलाज के लिए किया गया है. सिर्फ सांप ही नहीं बल्कि अन्य जहरीले जीव जैसे कि बिच्छू और मकड़ी के जहर का उपयोग भी दवा बनाने में किया गया है.


कुछ सांपों के जहर ऐसे होते हैं जो ब्लड प्रेशर और ब्लड क्लॉटिंग को प्रभावित करते हैं. वैज्ञानिक इस जहर का उपयोग बीमारियों के इलाज के लिए नई दवाएं विकसित करने के लिए कर सकते हैं. 


कई बीमारियों की दवा बनाने के लिए हो रही है रिसर्च-


सांप के जहर में मौजूद जहर इंसानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल दवा बनाने में भी किया जाता है. सांप के जहर से दवा बनाने में काफी रिसर्च, पैसा और मेहनत लगती है. दवाई बनाने की प्रक्रिया में वैज्ञानिकों के द्वारा जहर में मौजूद तमाम अवयवों को अलग-अलग किया जाता है.


इससे कई बीमारियों के इलाज के लिए रिसर्च भी चल रही है. इसके जरिए सांप के काटने के इलाज को पर भी काम चल रहा है. यहां तक कि सांप के जहर से कैंसर से निपटने के लिए अगली पीढ़ी की दवाओं की भी संभावना खोजी जा रही है.


ये भी पढ़ें- Drugs Addiction: चरस और गांजे से भी आगे निकला ये नशा, जानिए दिमाग पर इसका घातक असर


              Interesting Fact: कभी सोचा है आपने!! मॉल और ऑफिस में बने टॉयलेट के दरवाजे ऊंचे क्यों होते हैं? ये रहा जवाब