अक्‍सर आप सांप काटने के किस्‍से सुने होंगे, लेकिन क्‍या आपने कभी ऐसा सोचा है कि सांप काटने पर कैसा होता होगा? या फिर सांप कांटने के बाद शरीर में किस तरह के बदलाव होने लगते हैं? एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल करीब  5.4 मिलियन लोग सांप के काटने का शिकार होते हैं. इसमें से 1.8 से 2.7 मिलियन मामले विषैले सांप द्वारा काटे गए होते हैं. वहीं सांप के काटने से प्रतिवर्ष लगभग 81,410 से 137,880 लोग मर जाते हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा सांप किसानों या एग्रीकल्‍चर से जुड़े लोगों को शिकार बनाते हैं. इसके बाद बच्‍चे होते हैं. बच्‍चों का शरीर छोटा होने के कारण इनपर ज्‍यादा असर होता है. 


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में प्रतिवर्ष सांप काटने से होने वाली मौतों और विकलांगता का आंकड़ा बहुत बड़ा है. वर्ष 2019 से 2020 के बीच भारत में ही सांप काटने से 12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई. ग्रामीण क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की कमी के कारण सांप काटने पर ठीक इलाज नहीं मिल पाना के कारण सबसे ज्‍यादा मामले आते हैं. 


WHO का कहना है कि सांप काटने से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी-वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करना, स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देना और लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है. साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने पर भी फोकस करने की आवश्यकता है. 


सांप के काटने के बाद शरीर में कैसा महसूस होता है?
सांप काटने से शरीर पर कई प्रकार के बुरे असर दिखाई देने पड़ जाते हैं. काटने के स्थान पर बहुत ज्यादा दर्द होता है और वहां सूजन आ जाती है. सांप का जहर खून में मिलकर शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचता है, जिससे खून बहना, मांसपेशियों में कमजोरी और पक्षाघात जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में खून के थक्‍के बनने लगते हैं या खून फटने लगता है. जहर से फेफड़े, दिल, गुर्दे और दिमाग जैसे महत्वपूर्ण अंग भी प्रभावित हो सकते हैं. कई बार तो काटे गए हिस्से को काटना पड़ जाता है. यदि सही समय पर इलाज नहीं मिला तो सांप काटने से मौत भी हो सकती है. 


शरीर में दिखने लगते हैं ये बदलाव 
सांप काटने के कुछ देर बाद शरीर का रंग भी बदलने लगता है. शरीर पीला पड़ने लग जाता है. त्वचा पर बहुत कम निशान रह सकते हैं. चक्कर आना, आंखें धुंधली होना, सांस लेने में कठिनाई, मतली, मांसपेशियों में कमज़ोरी या लकवा जैसे लक्षण दिख सकते हैं. घाव के आस-पास की त्वचा काली पड़ सकती है. ऊपरी पलक का झुकना, उंगलियों या पैर की उंगलियों में झुनझुनी, निगलने में कठिनाई और मांसपेशियों में कमज़ोरी जैसे लक्षण हो सकते हैं. 
 
सांप काटने पर क्‍या करना चाहिए?
सबसे पहले काटने वाले स्थान को साबुन और पानी से साफ करना चाहिए. इसके बाद इसे पट्टी से ढंकना जरूरी है. उस क्षेत्र की निगरानी करें और यदि आपको सूजन, मवाद या दर्द जैसे संक्रमण के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्‍पताल या आसपास के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर उपचार के लिए तुरंत जाएं.


यह भी पढ़ें: 2014 में कितनी थी बीजेपी की कुल मेंबरशिप? जानें 10 साल में कितना बदल गया आंकड़ा