Snake are not found here: सांप से ज्यादातर लोग डरते हैं. क्योंकि इसे धरती के सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में से एक माना जाता है. दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां हैं. यहां तक कि अकेले.ब्राजील में इतने सांप मिलते हैं कि यह सांपों के देश के तौर पर जाना जाता है. वहीं, दूसरी ओर दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां एक भी सांप नहीं हैं. जी हां, वो देश आयरलैंड है, जिसमें एक भी सांप नहीं है. शायद यह जानकर आपको हैरानी हो रही, लेकिन अगर आप इसके पीछे की वजह जानेंगे तो और भी हैरान हो जाएंगे. आयरलैंड में एक भी सांप न होने के पीछे काफी दिलचस्प वजह है. आइए जानते हैं...
 
आयरलैंड में सांप न होने के पीछे की वजह जानने से पहले आइए यहां के बारे में कुछ रोचक बातें भी जान लेते हैं. दुनिया के सबसे बड़ा जहाज 'टाइटैनिक' को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट शहर में बनाया गया था.


हालांकि, ये जहाज 14 अप्रैल, 1912 को समुद्र में डूब गया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आयरलैंड में इंसानों के होने के सबूत 12800 ई.पू. से भी पहले हैं. इसके अलावा इस देश में एक ऐसा बार भी है, जो सन् 900 में खुला था. हैरानी की बात तो ये है कि यह बार आज भी चल रहा है और आज इसका नाम सीन्स बार (Sean’s Bar) है. कहा जाता है कि आज धरती पर जितने भी ध्रुवीय भालू हैं, अगर उनके पूर्वजों का पता लगाएं तो ये सभी आयरलैंड में 50 हजार साल पहले जीने वाली एक भूरी मादा भालू के ही बच्चे हैं.


अब जानते हैं कि आखिर आयरलैंड में सांप क्यों नहीं पाए जाते? 
दरअसल, आयरलैंड में सांप न होने पीछे एक पौराणिक कथा बताई जाती है. कहा जाता है कि आयरलैंड में ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नाम के एक संत ने पूरे देश के सांपों को एक साथ घेर लिया और फिर उन्हें इस आइलैंड से निकाल कर समुद्र में फेंक दिया था. इस काम को उन्होंने 40 दिन भूखे पेट रहकर पूरा किया था.


क्या है वैज्ञानिक नजरिया
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस देश में कभी भी सांप नहीं थे. जीवाश्म अभिलेख विभाग में आयरलैंड  देश में सांपों के होने का कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. आयरलैंड में सांपों के न होने को लेकर एक कहानी यह भी प्रचलित है कि पहले यहां सांप होते थे, लेकिन बहुत अधिक ठंड होने की वजह से वो विलुप्त हो गए. तब से यही मान लिया गया कि बहुत ज्यादा ठंड होने के कारण ही यहां सांप नहीं पाए जाते हैं.


यह भी पढ़ें -


हवाई जहाज में अगर इमरजेंसी हो तो ऐसे खुलता है Exit gate