ऐसा क्या हुआ जो दशकों बाद इस रेगिस्तान में हुई बर्फबारी? नजारा देख वैज्ञानिक भी हैं हैरान!
करीब 01 लाख वर्गमील के क्षेत्र में फैले नार्थ अमेरिका के सोनोरन रेगिस्तान में गर्मी के मौसम में टेंपरेचर 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसे में यहां बर्फबारी होना हैरानी की बात है.
Snowfall In Desert: पृथ्वी अजीबों-गरीब कारनामें होते रहते हैं. दुनिया के अलग-अलग कोनों से विचित्र तरह की घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं. आज इस आर्टिकल में भी हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताएंगे. वैसे तो रेगिस्तान रेतीली भूमि की तपती गर्मी के लिए जाने जाते हैं. नार्थ अमेरिका के रेगिस्तान में भी गर्मी के दिनों में आग बरसती है. लेकिन, कई दशकों बाद यहां पर बर्फबारी हुई है. यह नज़ारा देख दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान हैं.
दशकों बाद हुई बर्फबारी
करीब 01 लाख वर्गमील के क्षेत्र में फैले नार्थ अमेरिका के सोनोरन रेगिस्तान में गर्मी के मौसम में टेंपरेचर 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यहां हर तरफ धूल ही धूल नजर आती है. किसी के भी लिए यहां रहना आसान नहीं, क्योंकि यहां पानी मौजूद नहीं है. मगर कुछ दिनों पहले की ही बात है जब यहां जमकर बर्फबारी हुई. इस ऐतिहासिक नजारे को लैंडस्केप फोटोग्राफर जैक डायकिंगा ने अपने कैमरे में भी कैद किया. डायकिंगा 1976 से सोनोरन रेगिस्तान की तस्वीरें खींच रहे हैं. उनका कहना है कि यहां दशकों से बर्फ नहीं गिरी थी. ऐसे में यहां बर्फबारी होना वाकई किसी जादू जैसा लग रहा है.
ये रही बर्फबारी की वजह
अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस विभाग में मौसम विज्ञानी बियांका फेल्डकिर्चर ने इसकी वजह अल नीनो का प्रभाव बताया है. प्रशांत महासागरीय क्षेत्र के पैटर्न में लगातार बदलाव हो रहा है. आर्कटिक से दक्षिण जाने वाली हवाएं घूमकर इस इलाके में आ गई गईं, जिस वजह से यहां ऐसे हालात बने. पश्चिमी अमेरिका में इस सर्दी में भारी हिमपात होने के पीछे भी यही कारण था.
दुनिया का अकेला रेगिस्तान जहां गिरती है बर्फ
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा रेगिस्तान भी है, जहां बर्फबारी होती है. यह अनोखा रेगिस्तान कनाडा के यूकोन शहर में है. जिसका नाम कारक्रॉस है. खास बात यह ही कि इस रेगिस्तान के आप मात्र कुछ घंटों में ही पार कर सकते हैं. क्योंकि, यह रेगिस्तान सिर्फ एक वर्ग मील में फैला हुआ है. यह रेगिस्तान काफी ऊंचाई पर है, जिस वजह से यहां सर्दी के मौसम में अधिक ठंड पड़ती है.
यह भी पढ़ें - अब ट्रेन से चुराया तौलिया और चादर तो होगी इतनी सजा... आज जान लीजिए इससे जुड़ा कानून