अयोध्या को सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार मॉडल सिटी में परिवर्तित करनेे की कोशिश केे तहत देश में पहली बार सोलर पावर इनेबल्ड ई-बोट को सरयू में उतारा जा रहा है. ये बोट सरयू केे घाट के किनारे पर असेंबल किया गया है. वहींं देश के कई शहरों से इसके लिए कल पुर्जेे और साजो सज्जा का सामान एकत्रित किया गया है. इस तरह एक बोट का काम कंप्लीट हो गया है जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले किया जाएगा. वहीं आनेे वाले दिनों में ऐसी दूसरी सोलर नावों पर भी काम कियाा जाएगा.


कैसे काम करती है सोलर बोट
बता दें सोलर पावर इवेबल्ड बोट क्लीन एनर्जी के जरिए संचालन करती हैै. ये ड्यूअल मोड ऑपरेटिंंग बोट है, जो 100 प्रतिशत सोलर इलेेक्ट्रिक पावर बेेस पर काम करती है. इस बोट को सोलर एनर्जी केे अलावा इलेक्ट्रिक एनर्जी के जरिए भी चलाया जा सकता है. येे बोट कैटामरैन केटेगरी की है जिसकेे जरिए दो हल बोट को जोड़कर एक बनाया जा सकता है.


इस बोट की बॉडी फाइबरग्लास सेे बनी है जो कम वजनी और बड़े ऑपरेशन ड्यूरेबल मटीरियल से बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसका संचालन करने पर किसी तरह की आवाज भी नहीं आतीी और न ही पर्यावरण प्रदूषण होता है.


कितने लोग कर सकेंगे सफर
सरयू नदी के नया घाट सेे संचालित होनेे वाली इस बोट में एक बार में 30 लोग सफर कर सकेंगे. वहीं इसका ट्रैवलिंंग ड्यूरेशन लगभग एक घंटे से लेकर 45 मिनट तक का होगा. इस वोट के जरिए नदी के किनारे स्थित विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों और धरोहरों के दर्शन कराए जाएंगे. वहीं बोट को एक बार चार्ज करने पर 5 से 6 बार संचालित किया जा सकेगा.                                                  


यह भी पढ़ेें: बर्तनों से बनी वो तोप जिसे छीनना चाहता था हर शासक, पानीपत के युद्ध में दिखी थी ताकत