Flight Row Number:कुछ हवाई जहाजों में क्यों नहीं होती 13 नंबर की पंक्ति, फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया इसका सच
फ्लाइट में अधिकांश लोगों ने सफर किया है. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि कुछ एयरलाइंस की फ्लाइट में 13 नंबर सीट की पंक्ति नहीं होती है. आखिर क्या है इसके पीछे की वजह...
आज के वक्त अधिकांश लोग समय बचाने के लिए फ्लाइट में सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देशों की फ्लाइट में 13 नंबर सीट की पंक्ति नहीं होती है. आज हम आपको इसके पीछे का सच बताएंगे.
13 नंबर सीट
कुछ एयरलाइन की फ्लाइट में क्यों 13 नंबर की सीट नहीं होती है. इसको लेकर अमेरिका की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने जवाब दिया है. फ्लाइट अटेंडेंट हेनी लिम ने कहा कि अगर आप विमान में चढ़े हैं और तो देखते हैं कि सीट की 13वीं पंक्ति गायब है. तो आप क्या सोचेंगे? क्या सच में इसके पीछे साइंटिफिक वजह है, या फिर फिर कोई डर. फ्लाइट अटेंडेंट हेनी लिम ने कई देशों में 13 नंबर को बुरा माना जाता है. इसे दुर्भाग्य से जुड़ा हुआ मानते हैं. एयरलाइंस को डर रहता है कि कहीं इसकी वजह से कोई सीट पर बैठने के लिए मना ना करें. यहीं कारण है कि अधिकांश एयरलाइंस ने इस सीटिंग प्लान को हटा दिया है.
मानसिक डर
फ्लाइट अटेंडेंट हेनी लिम ने कहा कि यह एक तरह का मानसिक डर है, जिसे साइंस की भाषा में ‘ट्रिस्काइडेकाफोबिया’ कहा जाता है. दक्षिण कैरोलिना विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के प्रोफेसर बैरी मार्कोव्स्की के मुताबिक अंधविश्वास कब और कैसे पैदा हुआ, इसके बारे में कहीं कोई स्पष्ट जवाब नहीं है. हालांकि इसके पीछे कई तरह की मान्यताएं हैं. ईसाई लोग 13 नंबर को इसलिए अशुभ मानते हैं, क्योंकि ईसा मसीह ने अपने अनुयायियों के साथ जो अंतिम भोज किया था, उसमें जूडस समेत 13 लोग थे. कहानियों के मुताबिक जूडस ने ईसा के साथ उस वक्त विश्वासघात किया था, जिसके फलस्वरूप ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया. इसलिए इस नंबर को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है.
जानकारी के मुताबिक एयर फ्रांस, इबेरिया और रयानएयर जैसे तमाम एयरलाइंस हैं, जिनमें 13 नंबर की लाइन नहीं होती है. इसके अलावा अलग-अलग देशों में कई नंबरों को अशुभ माना जाता है. जैसे इटली में 17 नंबर को अशुभ माना जाता है. फ्लाइट में कुछ पैसेंजर इन नंबर सीट पर बैठने से मना करते हैं. यहीं कारण है कि कुछ एयर लाइन अशुभ नंबर की सीट वाली लाइन हटा देती हैं.