शराब पीने वाले आपको पूरी दुनिया में मिल जाएंगे. हर जगह अलग-अलग तरह की शराब भी मिलती है. लेकिन ज्यादातर जगहों पर पीने का तरीका एक जैसा होता है. हालांकि, इस दुनिया में कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां शराब को पीने के लिए कुछ अनोखी मान्यताएं या रीति रिवाज हैं. जैसे कहीं बिना वाइन के शादी नहीं होती, तो कहीं आपका चीयर्स बोलना गुनाह हो जाता है. भारत में भी लोग शराब पीने से पहले उसके कुछ बूंदे बाहर छिड़क देते हैं. तो चलिए जानते हैं शराब से जुड़े कुछ अनोखे रीति रिवाज.


चीयर्स बोलना मना है


आप जब भी कभी अपने दोस्तों के साथ या पार्टी में शराब का सेवन करते हैं तो चीयर्स के साथ ही शुरुआत करते हैं. लेकिन हंगरी में ऐसा करना गुनाह माना जाता है. दरअसल, हंगरी के लोग शराब पीने से पहले चीयर्स बोलने को खराब मानते हैं. इसकी वजह यह बताई जाती है कि साल 1849 में जब हंगरी के कुछ क्रांतिकारियों की ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने हत्या कर दी थी, तो उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सैन्य अधिकारियों ने गिलास को टकराते हुए चीयर्स शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद से ही यहां के स्थानीय लोग इसे अच्छा नहीं मानते हैं.


वाइन के बिना शादी नहीं होगी


भारत समेत पूरी दुनिया में हर जगह शादी के अलग-अलग परंपराएं और प्रथाएं होती हैं. इसी तरह से नाइजीरिया में एक प्रथा है कि शादी के दौरान नई दुल्हन को उसके पिता एक कप में वाइन देते हैं, इसके बाद लड़की को शादी में आए सभी लोगों के बीच में से अपने पति को ढूंढ कर उसे वह वाइन का कप देना होता है जब लड़की अपने दूल्हे को सही से ढूंढ कर यह वाइन का कब दे देती है तब शादी मुकम्मल मानी जाती है. ऐसे में अगर इस शादी में लड़की वालों की तरफ से वाइन न लाया जाए, तो यहां शादी पूरी नहीं मानी जाती.


शराब की कुछ बूंदे जमीन पर क्यों फेंकते हैं


भारत में अक्सर शराब पीने से पहले लोग गिलास के अंदर से निकालकर कुछ बूंदे जमीन पर छिड़क देते हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि लोग ऐसा अपने पूर्वजों के सामने सम्मान व्यक्त करने के लिए करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वह जहां बैठकर शराब पी रहे हैं उसके आसपास मौजूद अतृप्त आत्माओं को शांत कर सकें.


जूते में शराब पीते हैं लोग


भारत में जब शादी होती है तो उसमें एक जूता चुराई की रस्म होती है, जिसमें दुल्हन की बहने दूल्हे का जूता चुराती हैं जिसके एवज में दूल्हा पक्ष उन्हें कुछ नेग देता है. हालांकि, यूक्रेन में ऐसा नहीं होता. यहां शादी के समय दुल्हन की जूती चुराई जाती है, इसके बाद जूती चुराने वाला शख्स शादी में आए लोगों को दुल्हन की जूती में शराब पीने को कहता है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में भी लोग खुशी के मौके पर अपने जूते में शराब पीते हैं, इसे वहां Do A Shoey कहा जाता है.


ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी गुफाएं, हर एक में छिपा है रहस्य का खजाना