आपने अपने शहर में कई जगह स्पा पार्लर और मसाज पार्लर के बोर्ड देखे होंगे. वैसे तो मसाज पार्लर को लेकर लोगों के दिमाग में काफी कुछ चलता रहता है और इनकी सर्विस को लेकर लोग असमंजस में रहते हैं. अक्सर लोगों का मानना होता है कि स्पा और मसाज पार्लर एक ही होता है और दोनों में बॉडी रिलेक्स का ट्रीटमेंट दिया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, मसाज और स्पा में काफी डिफरेंस है और इनके पार्लर में अलग-अलग सर्विस जी जाती है. तो आज जानने की कोशिश करते हैं कि इनमें क्या अंतर है और मसाज-स्पा बॉडी पर किस तरह से असर डालते हैं. 


क्या होती है मसाज?


पहले जानते हैं कि आखिर मसाज क्या है? दरअसल, मसाज स्ट्रेस फी करने आराम देने के लिए की जाती है, जिसमें शरीर पर प्रेशर के जरिए मसल्स को रिलीज किया जाता है. इससे कोई भी शख्स दिमाग से और शरीर से हल्का महसूस करता है, क्योंकि साइंटिफिक तरीके से बॉडी पार्टस को ट्रीटमेंट दिया जाता है. मालिश आपके शरीर को हल्का महसूस करवाने में मदद करता है और इससे दर्द आदि भी ठीक होते हैं. यह शारीरिक समस्याओं से निजात दिला सकता है और इसमें प्रेशर टेक्निक का सहारा लिया जाता है. आपने भी देखा होगा कि लोग मसाज में ऑइल आदि लगाकर देसी तरीके से मालिश की जाती है. 


फिर क्या है स्पा?


स्पा और मसाज में अहम अंतर ये ही है कि स्पा में कोई प्रेशर टेक्निक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और यह स्ट्रेस बस्टर के रूप में कम काम करता है. बॉडी स्पा मूल रूप से आपके शरीर को साफ और ताजा दिखाने के लिए पॉलिशिंग के लिए होते हैं. स्पा अहम तौर पर स्किन के लिए होते हैं, जो आपकी स्किन को को चमकदार और तरोताजा बनाता है क्योंकि यह आपको किसी के दर्द या किसी भी गले की मांसपेशियों को राहत देने में मदद नहीं करेगा लेकिन आपको कुछ मनोवैज्ञानिक लाभ दे सकता है. इससे स्किन की कई दिक्कत दूर होती हैं.


पार्लर में क्या होता है?


वहीं, अगर पार्लर की बात करें तो मसाज पार्लर में मसाज यानी मालिश की सर्विस दी जाती है, जिसमें थाई मसाज या बॉडी टू बॉडी मसाज आदि शामिल है. इसमें क्लाइंट को उनकी प्रॉब्लम्स के आधार पर ट्रीटमेंट दिया जाता है या रिलेक्सेशन के लिए मसाज दी जाती है. वहीं, स्पा पार्लर में अलग अलग बाथ टेक्निक से स्किन रिफ्रेश का काम किया जाता है. 


ये भी पढ़ें- कभी सोचा है घर या सड़क पर लगी लाइट की तरफ क्यों चले आते हैं कीड़े-मकोड़े?