(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्पेस सूट कितने का आता है, जानिए क्या आम इंसान भी इसे खरीद सकता है?
स्पेस सूट बनाने के लिए हाई टेक्नोलॉजी और कई तरह के उपकरणों का प्रयोग होता है. इसे एक तरह के सुरक्षा कवच की तरह तैयार किया जाता है. ये सूट अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स को घातक रेडिएशन से बचाता है.
अंतरिक्ष इंसानों के लिए हमेशा से वो अबूझ पहेली रही है, जिसे सुलझाने के लिए सदियों से कोशिश कर रहे हैं. इसी कोशिश इंसान अब अंतरिक्ष तक अपनी पहुंच भी बना चुका है. चांद हो या मंगल आज हर जगह इंसानों द्वारा बनाए उपकरण पहुंच चुके हैं. चांद पर तो खुद इंसान भी पहुंच चुके हैं. जो लोग ऐसे अंतरिक्ष में जाते हैं उन्हें हम एस्ट्रोनॉट्स कहते हैं. ये एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में जाने के लिए एक खास तरह का सूट पहनते हैं जिसे स्पेस सूट या एस्ट्रोनॉट सूट कहा जाता है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि इसे खरीदने के बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता. चलिए आपको इससे जुड़ी जानकारी देते हैं और ये भी बताते हैं कि आखिर इसकी असली कीमत होती क्या है?
कैसे बनता है स्पेस सूट?
स्पेस सूट बनाने के लिए हाई टेक्नोलॉजी और कई तरह के उपकरणों का प्रयोग होता है. इसे एक तरह के सुरक्षा कवच की तरह तैयार किया जाता है. ये स्पेस सूट अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स को घातक रेडिएशन से बचाता है. ये रेडिएशन इतना खतरनाक होता है कि अगर इंसान का शरीर इसके सीधे संपर्क में आ जाए तो उसे कई तरह की खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. यहां तक कि इससे कैंसर होने का भी खतरा रहता है. इस सूट को बनाने का जिम्मा दुनिया की सिर्फ कुछ एक कंपनियों के पास ही है. यानि इसे कोई भी ऐसे ही तैयार नहीं कर सकता.
क्यों होती है इसकी इतनी ज्यादा कीमत?
एक स्पेस सूट की कीमत की बात करें तो ये लगभग 80 से 85 करोड़ रुपये के बीच होता है. ये इतना महंगा इसलिए होता है, क्योंकि इसे कई तरह की सुविधाओं से लैस कर के बनाया जाता है. स्पेस सूट के अंदर, कंप्यूटर, एसी, ऑक्सीजन, पीने लायक पानी और इनबिल्ट टॉयलेट की भी व्यवस्था होती है. इन सभी सुविधाओं को एक सूट में फिट करने के लिए काफी पैसा खर्च होता है, यही वजह है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है. जहां तक रही ये बात कि क्या इसे कोई आम इंसान भी खरीद सकता है? तो जवाह है हां, बशर्ते उसके पास एक सूट खरीदने के लिए 80 से 85 करोड़ रुपये हों.
ये भी पढ़ें: गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाते समय ज़रूर चेक करें ये दो चीज़ें, मीटर में ज़ीरो दिखा कर भी होता फ्रॉड