जब स्पेस से पृथ्वी में आता है स्पेसक्राफ्ट तब बाहर क्या-क्या दिखता, ये रहा वीडियो
अंतरिक्ष को लेकर अधिकांश लोगों के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसमें स्पेसक्राफ्ट स्पेस से पृथ्वी में प्रवेश कर रहा है. देखिए वीडियो..
![जब स्पेस से पृथ्वी में आता है स्पेसक्राफ्ट तब बाहर क्या-क्या दिखता, ये रहा वीडियो spacecraft comes to Earth from space what will be seen outside here is the video space to earth जब स्पेस से पृथ्वी में आता है स्पेसक्राफ्ट तब बाहर क्या-क्या दिखता, ये रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/f9f90c8652ec46bdaaa1e56c78ed8a031709460532209906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अंतरिक्ष को लेकर अधिकांश लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं. क्योंकि अंतरिक्ष पूरी तरह से रहस्यमयी है. अंतरिक्ष को लेकर काफी खोज की गई है और अभी काफी खोज किया जाना बाकी है. अलग-अलग देश अंतरिक्ष को लेकर अपनी खोज कर रहे हैं. उधर अंतरिक्ष एजेंसी नासा भी सोशल मीडिया पर कई हैरतअंगेज तस्वीरें शेयर करता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसमें दिख रहा कि कैसे स्पेस से एयरक्राफ्ट धरती में प्रवेश कर रहा है. देखिए ये वीडियो
क्या है वीडियो
वर्दा स्पेस इंडस्ट्रीज ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिख रहा है कि पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश के दौरान कैसा दिखता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पृथ्वी में अंतरिक्ष यान के उतरते ही ग्रह का नीला क्षितिज धीरे-धीरे दिखाई देता है. ये वीडियो अंतरिक्ष यान से जुड़े कैमरे द्वारा बनाई गई है. बता दें कि यह पोस्ट कुछ दिन पहले शेयर की गई थी. तब से यह क्लिप 1.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है.
Here's a video of our capsule ripping through the atmosphere at mach 25, no renders, raw footage: pic.twitter.com/ZFWzdjBwad
— Varda Space Industries (@VardaSpace) February 28, 2024
यूजर्स ने क्या कहा?
एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अलग-अलग यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि इस वीडियो को बहुत अच्छे तरीके से फिल्माया गया है. वहीं दूसरे एक यूजर ने कहा कि ये बहुत सुंदर वीडियो है, इसको शेयर करने के लिए धन्यवाद. एक अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे वीडियो देखकर स्पेस की जानकारी मिलती है.
ये भी पढ़ें: औषधि से कम नहीं हैं ये पत्तियां, इसके सेवन से कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)