जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां भारत ने पूरी कर ली हैं. अब देश की राजधानी दिल्ली अपने अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है. दुनियाभर के बड़े बड़े लीडर 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में रहेंगे, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. सबसे बड़ी बात कि जिन होटलों में इन राष्ट्राध्यक्षों को ठहराया जाएगा, वहां भी सुरक्षा के बेहद पुख़्ता इंतजाम हैं. इन होटलों में हाउस इंटरवेंशन टीम 'हिट' को तैनात किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये हिट टीम होती क्या है?
क्या है ये हिट सिक्योरिटी (HIT Security) टीम?
दरअसल, ये एक खास प्रकार का फौजी दस्ता होता है, जो किसी भी बंधक वाली स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहता है. इन्हें आम फोजियों से ज्यादा बेहतर ट्रेनिंग मिलती है और इस दस्ते के जवान अर्बन वॉरफेयर और नजदीकी लड़ाई में माहिर होते हैं. इनके बारे में कहा जाता है कि ये पलक झपकते ही किसी भी दुश्मन को मार गिरा सकते हैं. इन जवानों को हर तरह के आतंकी हमले से निपटने के लिए तैयार किया गया होता है. इसलिए ये लोन वुल्फ अटैक तक से आसानी से निपट सकते हैं.
इनके पास होते हैं खतरनाक हथियार?
हिट के दस्ते में कमाडों शामिल होते हैं. इनके पास एक से बढ़ कर एक हथियार होते हैं. चाहे इजरायली टैवर TAR-21 असॉल्ट राइफल हो या अमेरिकन ग्लॉक 17 पिस्तौल. इनके पास आपको सब मिल जाएगा. बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस ये कमांडों सिर्फ खास लोगों की ही सुरक्षा में पहले से तैनात होते हैं. इस दस्ते का गठन युद्ध जैसी स्थिती या किसी हाइजैक जैसी स्थिति से निपटने के लिए किया गया था. इस दस्ते का पास शक होने पर किसी को भी गोली मारने का अधिकार होता है. इसलिए इस दस्ते का इस्तेमाल तभी किया जाता है जब स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर हो.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो चुकी है INDIA नाम को हटाने वाली याचिका, संविधान का हुआ था जिक्र