Horned Spider: मकोड़ियां तो सभी ने देखी होंगी. मकड़ियों की भी अलग अलग प्रजाति की होती हैं, कुछ छोटी कुछ बड़ी तो कुछ देखने में खतरनाक और जहरीले. क्या आपने जानते हैं कि एक ऐसी मकड़ी भी है जिसके सींग होते हैं? सींगों वाली इस मकड़ी का नाम मैक्राकैंथा आर्कुआटा ( Macracantha Arcuata) है. यह दिखने में इतनी खतरनाक लगती है कि इसे देख आप भी खौफ में आ जाएंगे, लेकिन सच्चाई क्या है? यह कितनी खतरनाक है? क्या यह जहरीली है? आगे जानेंगे इन्हीं सब सवालों के जवाब, पढ़िए सींग वाली मकड़ी के बारे में हमारी इस रिपोर्ट में.
सींगें देखकर डर जाते हैं लोग
मैक्राकैंथा आर्कुआटा ( Macracantha arcuata) मतलब सींगो वाली मकड़ी में नर और मादा की संरचना एक जैसी ही होती है. इनकी रीढ़ इनके एब्डॉमिन यानि पेट से निचले हिस्से में होती है. मादा मकड़ियों में यह ऊपर की ओर आ जाती है. इनकी रीढ़ की हड्डियां 3 जोड़े यानि 6 होती हैं. इनमें से बीच वाली हड्डी आपको सींगों के तौर पर दिखती है. ये रीढ़ की हड्डियां एक-दूसरे की ओर हल्की झुकी रहती हैं. ये हड्डियां आकार में मकड़ी से 3 गुना बड़ी होती हैं और बाकी चार हड्डियां छोटी होती हैं. यही वजह है कि इसके बड़े बड़े सींग देख लोग इससे डर जाते हैं.
नुकसान पहुंचा सकती है मकड़ी?
यह मकड़ी चीन में और हमारे देश के जंगलों में भी पाई जाती हैं. यह Macracantha जीन की मकड़ी है और इसके ऊपर एक लाल, पीली या फिर काली और सफेद शेल जैसी संरचना होती है. इन सींगों की उपयोगिता के बारे जीव वैज्ञानिकों का कहना है कि इनकी वजह से चिड़िया या छिपकलियों के लिए इन्हें खाना मुश्किल हो जाता है. आपको बात दें कि ये सींगों वाली मकड़ियां इंसान के लिए हानिकारक नहीं होती हैं. हालांकि, इसे देखकर आप घबरा जरूर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
Death Facts: सबसे अंत में जाते हैं कान, मौत से जुड़े ये फैक्ट आपको हैरान कर देंगे!