(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोहब्बत के माहौल का नया ट्रेंड बना स्टैक डेटिंग, जानें इसके बारे में सबकुछ
स्टैक डेटिंग का अर्थ है कि आप अपने रोजमर्रा के काम के दौरान ही किसी व्यक्ति से जाकर मिल सकते हैं. इसमें बहुत तैयारियों की और दिखावा करने की जरूरत नहीं होती.
इंसान अब तेजी से अपनी लाइफस्टाइल बदल रहा है. आज के दौर में लोग इतने बिजी रहते हैं कि वो किसी भी चीज़ पर बहुत ज्यादा समय खर्च नहीं करना चाहते. अब इसी को देखते हुए, मार्केट में एक नई चीज़ आई है स्टैक डेटिंग. ये नॉर्मल डेटिंग से थोड़ा अलग है. लेकिन युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये बला है क्या चीज़ और कैसे ये आज के युवाओं को प्रभावित कर रही है.
क्या है स्टैक डेटिंग
पहले जब कोई इंसान डेट पर जाता था तो उसके लिए ढेर सारी तैयारियां करता था. इन तैयारियों में ढेर सारा पैसा भी खर्च होता था और समय भी खूब लगता था. लेकिन अब स्टैड डेटिंग में ऐसा नहीं होता. स्टैक डेटिंग का अर्थ है कि आप अपने रोजमर्रा के काम के दौरान ही किसी व्यक्ति से जाकर मिल सकते हैं. इसमें बहुत तैयारियों की और दिखावा करने की जरूरत नहीं होती.
जैसे आप अगर ऑफिस जा रहे हैं और आपके पार्टनर का भी ऑफिस आपके ऑफिस के आसपास है तो आप कैब में स्टैक डेटिंग कर सकते हैं. या फिर शाम को ऑफिस से निकलते हुए किसी कैफे में थोड़ी देर के लिए बैठ कर साथ में कॉफी पीते हुए आप स्टैक डेटिंग को एन्जॉय कर सकते हैं. कुल मिलाकर स्टैक डेटिंग का अर्थ ये है कि अगर आप बिजी हैं और आपके पास एक स्पेशल डेट प्लान करने का समय नहीं है तो आप एक दिन में कई जगह छोटी छोटी डेट्स प्लान कर सकते हैं.
युवाओं में बढ़ रहा है क्रेज
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेटिंग एप टिंडर पर 32 फीसदी युवा स्टैक डेटिंग के लिए अपने वर्क डे के दिन एक दूसरे से मिल रहे हैं. इससे ये तो साफ है कि युवाओं के पास अब किसी डेट को प्लान करने के लिए समय नहीं है, वो अपने काम और रोजमर्रा की जिंदगी के दौरान ही मोहब्बत ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में स्टैक डेटिंग का कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर हो रहा है.
पश्चिमी देशों के साथ साथ अब भारत जैसे देश में भी इसका चलन बढ़ रहा है. हालांकि, जिन लोगों को अपने पार्ट्नर के साथ ज्यादा समय बिताना अच्छा लगता है, उनके लिए ये काम का साबित नहीं होगा. लेकिन जो लोग कम समय में अपने लिए पार्टनर ढूंढना चाहते हैं या फिर अपने रोजाना के काम के साथ-साथ अपने पार्टनर को रोज समय देना चाहते हैं, उनके लिए स्टैक डेटिंग बेस्ट है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड टनल हादसा: अभी नहीं निकल पाए 40 मजदूर... जानिए पहले कब-कब टनल में दफन हो चुकी हैं जिंदगियां