Worlds most expensive insect: दुनिया में जीवों की अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कई तो बेहद दुर्लभ होते हैं. बहुत से लोगों को जानवर जैसे - कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा आदि पालने का शौक होता है तो कुछ पक्षी पालना पसंद करते हैं. इनको खरीदने और इनके पालन-पोषण में लोग मोटा पैसा खर्च कर देते हैं, लेकिन आज हम आपको आज एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. असल में यह जीव एक कीड़ा है और यह कोई आम कीड़ा नहीं हैं, ये एक ऐसा कीड़ा है जिसको पालने के लिए लोग लाखों-करोड़ों रुपये देकर इसे खरीदते हैं. जी हां, आज हम आपको बताने वाले हैं दुनिया के सबसे महंगे कीड़े के बारे में...


धरती पर मौजूद कीड़ों में एक ऐसा दुर्लभ कीड़ा भी पाया जाता है, जिसको पालने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. इस दुर्लभ कीड़े की कीमत इतनी है कि इसमें आप एक आलीशान घर खरीद लें. यह बेशकीमती कीड़ा स्टैग बीटल के नाम से जाना जाता है. यह दुर्लभ कीड़ा महज दो से तीन इंच का होता है. जहां ज्यादातर लोग कीड़ों से नफरत करते हैं, वहीं इस कीड़े को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची रहती है. अब सवाल बनता है कि आखिर इसमें ऐसा क्या है जो लोग इसे इतनी ज्यादा कीमत पर भी खरीदना चाहते हैं? आइए जानते हैं...


रातों रात बना सकता है करोड़पति


शायद कोई इंसान किसी कीड़े को खरीदने के लिए 100 रुपये भी खर्च न करे. लेकिन इस कीड़े को खरीदने के लिए लोग एक करोड़ रुपये तक भी खर्च करने को तैयार रहते हैं. इसकी अजीब बनावट को देखकर कोई इसे देखना पसंद नहीं करता है, लेकिन जैसे ही लोगों को इसकी खासियत का पता चलता है वो इसके लिए 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक देने को तैयार हो जाते हैं. यह लुकानिडे प्रजाति का कीड़ा है और दुर्लभ होने की वजह से इतना महंगा बिकता है. दावे के अनुसार, इस कीड़े से कई तरह की महंगी दवाइयां भी बनती हैं.


ठंड में हो जाती है मौत


इस कीड़े की एक मोटी पहचान यह है कि इसके काले सिर से दो सींगों से निकले रहते हैं. इसका औसत आकार 2 से 4.8 इंच के बीच होता है. कुछ वर्षों पहले एक जापानी ब्रीडर ने इस कीड़े को तकरीबन 65 लाख रुपये में बेचा था. लोग इसे खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार रहते हैं. यह गर्म जगहों पर रहता है. सर्दियां आने पर कई स्टैग बीटल की मौत भी हो जाती है. यह खाद और कूड़े के ढेर के नीचे गरम जगहों पर जिंदा रहकर अपना जीवन गुजरता है. 


यह भी पढ़ें - धोखाधड़ी करने वाले को 420 ही क्यों कहते हैं, 520 क्यों नहीं... समझिए इसके पीछे का लॉजिक