एक ऐसी मछली जिसमें नहीं है दिमाग लेकिन फिर भी रहती है जिंदा, क्या है वजह?
दुनियाभर में अजीबोगरीब जीव रहते हैं, ऐसे में क्या आप एक ऐसी मछली केे बारे में जानते हैं जिनमें न ही दिमाग होता है और न ही खून. फिर भी वो जिंदा रहती हैं. यदि नहीं तो चलिए आज जान लीजिए.

दुनियाभर में जीव-जंतुओं की अजीबोगरीब प्रजातियां रहती हैं. ऐसेे में कई जीव ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर खासा आश्चर्य होता है. कुछ जानवर तो इंसानों की तरह कुछ अंग रखते हैं. वहीं दिमाग ऐसी चीज है जो ज्यादातर जीवों में होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक मछली ऐसी भी होती है जिसमें न ही दिमाग होता है न ही खून. फिर भी वो जींदा रहती है. तो चलिए आज हम उसी मछली के बारे में जानते हैं.
इस मछली में नहीं होता दिमाग
दरअसल हम समुद्रों में पाई जाने वाली स्टार फिश की बात कर रहे हैं. इस मछली में इंसानो या अन्य जानवरों की तरह दिमाग जैसा कोई अंग नहीं होता. इन्हें मछलियों की श्रेणी मेें शामिल तो जरूर किया जाता है लेकिन इनकी बनावट बहुत अलग होती है. ये दिखने में काफी खूबसूरत लगती हैं.
बिना खून के कैसे चलता है शरीर?
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टार फिश में दिमाग के अलावा खून भी नहीं होता. ये अपने शरीर में पानी को पंप करकेे शरीर को पोषक तत्व पहुंचाती हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पानी इनके लिए कितना जरूरी होता है.
इतने हाथ कि गिन-गिन कर थक जाएंगे आप
अमूमन तो स्टार फिश के 5 हाथ होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि स्टार फिश की कुछ प्रजातियों में 40 हाथ भी होते हैैं. जो उनके शरीर में साफतौर पर नजर आते हैं, लेकिन यदि आप स्टार फिश को अपने घर में पालने की इच्छा रखते हैं. तो वो नहीं हो सकता, क्योंकि स्टार फिश समुद्र के खारे पानी में ही जीवित रह सकती है. साथ ही स्टारफिश की एक और खासियत होती है कि इनका कोई हाथ गलती से कट भी जाए तो येे अपने उस हाथ को दोबारा से उगा सकती हैं. इस तरह स्टार फिश दूूसरी मछलियों से अलग होती है.
यह भी पढ़ें: चोकोर ही क्यों होती हैं किताबें, गोल क्यों नहीं? जान लीजिए इसके पीछे का साइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

