ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म...इसे बनाने में लगे थे इतने हजार करोड़
इस फिल्म को बनाने में जितना पैसा लगा था. इस फिल्म ने उससे कई गुना पैसा कमा कर दिया. रिलीज के बाद पूरी दुनिया से इस फिल्म ने 2.07 बिलियन डॉलर कमाए थे.
हम जब दुनिया की सबसे महंगी फिल्म के बारे में सोचते हैं तो हमें लगता है कि वो बाहुबलि होगी या फिर हाल ही में चर्चा में रही आदिपुरुष. लेकिन ऐसा नहीं है. दुनिया की सबसे महंगी फिल्म इन फिल्मों के बजट से कई गुना ज्यादा बजट में बनी थी. सबसे बड़ी बात कि जिस समय में वो फिल्म बनी थी, उस दौर में हर फिल्म कुछ सौ करोड़ में बन जाया करती थी. चलिए अब आपको उस फिल्म के बारे में बताते हैं.
दुनिया की सबसे महंगी फिल्म
दुनिया की सबसे महंगी फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम था स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस. इस फिल्म को बनाने में 447 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे. भारतीय रुपयों में इसे आंकें तो ये करीब 3 हजार करोड़ रुपये होता है. भारत की सबसे महंगी फिल्मों की बात करेंगे तो इतने पैसे में कई बन जाएंगी. इस फिल्म की बात करें तो ये रिटर्न ऑफ द जेडी जो साल 1983 में आई थी उसका सीक्वल है.
सबसे बड़ी बात कि इस फिल्म को बनाने में जितना पैसा लगा था. इस फिल्म ने उससे कई गुना पैसा कमा कर दिया. रिलीज के बाद पूरी दुनिया से इस फिल्म ने 2.07 बिलियन डॉलर कमाए थे. यानी लागत से कई गुना ज्यादा. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा अमेरिका और कनाडा से कमाई की थी.
भारत की सबसे महंगी फिल्म
भारत की सबसे महंगी फिल्म की बात करें तो फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहला नंबर 2.O का आता है. इस फिल्म को बनाने में 570 करोड़ रुपये लगे थे. वहीं दूसरा नंबर RRR का आता है. इस फिल्म को बनाने में 550 करोड़ रुपये लगे थे. जबकि, तीसरा नंबर आदिपुरुष का आता है. इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपये लगे थे. इसी तरह से ज्यादातर भारतीय फिल्मों को बनाने में जो पैसा लगता है, वो 1000 करोड़ के अंदर ही रहता है. अगर ऊपर बताई गई फिल्मों की तुलना स्टार वार्स से करें तो उसके बजट में बॉलिवुड की 6 से 7 बड़ी फिल्में बन जाएंगी.
ये भी पढ़ें: भारत की संसद में कौन बुला सकता है विशेष सत्र और कितने होते हैं संसद के सत्र?