जब सरकार फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो क्या सस्ती हो जाती है टिकट? कितना पड़ता है असर
महाराष्ट्र के रेवेन्यू मिनिस्टर के अनुसार, पहले रेवेन्यू मिनिस्टर किसी पार्टिकुलर फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला करते थे, लेकिन अब फिल्मों पर लगने वाला टैक्स भी GST के अंदर ही आने लगा है.
Tax Free Movie : बॉलीवुड में हर साल 1500 से 2000 के बीच फिल्में रिलीज करता है. इनमें से कुछ फिल्मों को लेकर आपने सुना होगा कि किसी राज्य में किसी पार्टिकुलर फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया. दीपिका पादुकोण की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'छपाक'. फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कहानी दिखाई गई थी. इस फिल्म को भी कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया था. वहीं, यूपी ने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' को टैक्स फ्री किया गया था. यह फिल्म मराठी योद्धा तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है.
महाराष्ट्र के रेवेन्यू मिनिस्टर के अनुसार, पहले रेवेन्यू मिनिस्टर किसी पार्टिकुलर फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला करते थे, लेकिन अब फिल्मों पर लगने वाला टैक्स भी GST के अंदर ही आने लगा है. यहां हम आपके फायदे की बात करते हैं तो आइए जानते हैं कि किसी फिल्म के टैक्स फ्री होने से आपको कितने रुपये की बचत होती है?
फिल्मों पर लगने वाला टैक्स
2018 के दिसंबर महीने में फिल्मों के लिए दो GST स्लैब्स पेश किए गए थे. इसके अनुसार, 100 रुपये तक के टिकट वाली फिल्म पर पर 12 प्रतिशत और इससे ज्यादा के टिकट वाली फिल्म पर 18 प्रतिशत तक का टैक्स. इसके बाद, भी टैक्स को दो हिस्सों में बांटा जाता है, जिसमें से एक हिस्सा राज्य सरकार का होता है और दूसरा केंद्र सरकार का होता है.
अगर राज्य फिल्म को कर दे टैक्स फ्री
जब कोई राज्य किसी पार्टिकुलर फिल्म को टैक्स फ्री कर देता है तो सिर्फ राज्य के खाते का टैक्स ही माफ हो पता है. मान लीजिए अगर फिल्म का टिकट 100 रुपये का है तो 6% टैक्स घट जाता है और अगर टिकट 100 रुपये से अधिक का है तो 9% टैक्स घट जाता है. बड़े सिनेमा में 100 रुपये से कम के टिकट नहीं होते हैं. ऐसे में, कम-से-कम 9% की बचत हो जाती है.
मान लीजिए किसी फिल्म टिकट का बसे प्राइस 200 रुपये का है. टैक्स फ्री होने पर इसमें कोई बदलाव नहीं होता है. फोर इसपर 9% यानी 18 रुपये सेंट्रल जीएसटी लगती है और 9% स्टेट जीएसटी. ऐसे में अगर स्टेट गवर्नमेंट इसे टैक्स फ्री भी करती है तो फिल्म के प्राइस पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे पर पब्लिक प्लेस पर क्या-क्या आप नहीं कर सकते, कानून की नजर से