देश के इस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा मजदूरी, जानिए यूपी, बिहार का कौनसा नंबर है?
Labour: केरल में प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,94,767 रुपये है, जबकि मजदूरों को यहां 838 रुपये प्रतिदिन दिए जाते हैं. आइए जानते हैं केरल के बाद कौन कौन से राज्य है जिमने अच्छी मजदूरी मिल जाती है.
![देश के इस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा मजदूरी, जानिए यूपी, बिहार का कौनसा नंबर है? state wise wages data condition of laborers in the country kerala gives the highest wages देश के इस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा मजदूरी, जानिए यूपी, बिहार का कौनसा नंबर है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/93a81863f0b692661ce36ad42ba360fe1669762279132580_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wages Of Labourer in Country: देश में सबसे ज्यादा किसान और मजदूर हैं. मजदूर और मजदूरी को लेकर बड़ी-बड़ी बहसें होती रहती हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि मजदूरों को सबसे ज्यादा मेहनताना देश के किस राज्य में मिलता है? मजदूरों को मजदूरी देने के मामले में कौन से राज्य सबसे ज्यादा मेहरबान हैं? इस बात की जानकारी RBI की एनुअल हैंडबुक में दी गई है कि मजदूरों को किस राज्य में सबसे अधिक मजदूरी मिलती है और किस राज्य में सबसे कम. आज की इस खबर में राज्यों में प्रति व्यक्ति आय से इसकी तुलना कर जानेंगे कि किस राज्य में मजदूरों को अच्छी खासी मजदूरी मिल रही है और किसमें सबसे कम. पढ़िए इस खास खबर को...
केरल में मिलती है सबसे ज्यादा मजदूरी
रिपोर्ट में अनुसार, केरल में मजदूरों को सबसे ज्यादा मजदूरी मिलती है. केरल में प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,94,767 रुपये है, जबकि मजदूरों को यहां 838 रुपये प्रतिदिन दिए जाते हैं.
हरियाणा और पंजाब
केरल की तुलना में बाकी सभी राज्यों में काफी कम मजदूरी दी जाती है. इस लिस्ट में हरियाणा और पंजाब क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर हैं. तब भी यहां केरल के मुकाबले मजदूरी में काफी बड़ा अंतर है. केरल की तुलना में यहां लगभग आधी ही मजदूरी मिलती है. हरियाणा में प्रति व्यक्ति सालाना आय 239535 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि मजदूरी 421 रुपये है. पंजाब में प्रति व्यक्ति सालाना आय 154517 रुपये और प्रति दिन मजदूरी 386 रुपये प्रति व्यक्ति है.
गुजरात में प्रति व्यक्ति आय अधिक
वैसे तो गुजरात में प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से मोटी कमाई है, लेकिन राज्य में मजदूरों की हालत थोड़ी खस्ता है. साथ ही राजस्थान और महाराष्ट्र के भी आंकड़े देखिए. गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति सालाना आय क्रमशः 213936, 109386 और 202130 रुपये है, वहीं बात प्रति व्यक्ति की मजदूरी की करें तो क्रमशः 296, 384 और 362 रुपये है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के हालात
अन्य हिंदीभाषी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश और बिहार की स्थिति मध्य प्रदेश से बेहतर है. यूपी और बिहार में मजदूरी क्रमश: 335 रुपये और 328 रुपये मिलती है, जबकि मध्य प्रदेश में मजदूरों को प्रतिदिन औसतन 267 रुपये मजदूरी के मिलते हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश में बात अगर प्रति व्यक्ति सालाना आय की करें तो यहां हर व्यक्ति को क्रमशः 65338, 46292 और 104894 रुपये की आमदन है.
यह भी पढ़ें -
डेली इस्तेमाल करने के बाद भी बहुत लोग नहीं जानते कि पानी गीला क्यों लगता है? यह है इसका जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)