Stone Currency: हम जब भी बाजार से या किसी भी व्यक्ति से कोई चीज खरीदते हैं तो उसके बदले में हमें उसको पैसे देने होते हैं. चीजों को खरीदने-बेचने के लिए पैसे के लेनदेन का चलन सदियों पुराना है. आज के समय में दुनिया के लगभग हर देश ने अपनी करेंसी (Currency) जारी की हुई है. इसमें ज्यादातर सिक्के और कागज के नोट हैं. पास अपनी करेंसी (Currency) है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 21वीं सदी में भी दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पत्थर की करेंसी (Stone Currency) चलती है. यहां पत्थर से चीजों को खरीदा-बेचा जाता है. सोशल मीडिया पर भी इस करेंसी की खूब चर्चा हो रही है. यहां कागज के नोट या धातु के बने सिक्के नहीं चलते हैं. मुद्रा के रूप में यहां पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है.
कहां चलती है पत्थर की करेंसी?
दुनिया में जब मुद्रा का चलन शुरू नहीं हुआ था, तो लोग बार्टर सिस्टम (Barter System) से चीजों को खरीदते थे. इस सिस्टम में खरीदे जाने वाले सामान के बदले कोई उतनी ही वैल्यू रखने वाला सामान दिया जाता था. उदाहरण के तौर पर अगर किसी को बकरी खरीदनी है तो उसको उसके बदले भेड़ या कोई अन्य सामान देना होगा. प्रशांत महासागर में स्थित यप द्वीप (Yap Island) पर अभी भी पत्थर की करेंसी चलती है. जहां एक तरफ इंसान चांद तक पहुंच गया है, वहीं दूसरी तरफ यप आईलैंड में आज भी पत्थर की मुद्रा का चलना वाकई हैरान करने वाली बात है.
इंसानों जितनी बड़ी है करेंसी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यप आईलैंड लगभग 100 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. यप द्वीप में छोटे छोटे की गांव हैं और यहां की आबादी करीब 12 हजार है. हर परिवार के पास पत्थर के रूप में करेंसी होती है, जिसपर परिवार का नाम भी लिखा होता है. गौरतलब है कि यहां करेंसी के रूप में छोटे से लेकर इंसानों जितने बड़े पत्थर हैं. इन पत्थरों के बीच एक छेद बना होता है. पत्थर के वजन के साथ ही उसका मूल्य भी बढ़ता है. यानी जितना ज्यादा भारी पत्थर उतनी ज्यादा कीमत. ज्यादा और भारी पत्थर वाला परिवार यहां अमीर माना जाता है.
पत्थर की करेंसी होने की वजह
इस अजीबों-गरीब करेंसी की शुरुआत कैसे और कब हुई इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलता है. लेकिन माना जाता है कि पत्थर की करेंसी चलने के पीछे की वजह यप आईलैंड पर किसी बेशकीमती कच्चे माल या धातु का ना मिलना है. इस आइलैंड पर सोना या कोयला भी नहीं पाया जाता है. सदियों से यहां चूना-पत्थर को ही करेंसी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
इस देश में नहीं पाया जाता एक भी सांप, इसकी वजह काफी दिलचस्प है...