इसे कहते हैं मौत की घाटी!...यहां पत्थर अपने आप खिसकते हैं
Intresting Fact: आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के कैलिफोर्निया के पास एक जगह है, जिसे डेथ वैली के नाम से जाना है. कहा जाता है कि यहां पत्थर अपने आप खिसकते हैं.
Death Valley: दुनिया बेहद रहस्यमयी जगहों से भरी पड़ी है. इनमें कई बेहद खूबसूरत हैं जहां लोगों को आना जाना बहुत अच्छा लगता है. हालांकि बहुत सी जगहें खतरनाक भी हैं. ऐसी जगहों पर जाने से लोग खौफ खाते हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी एक ऐसी ही जगह है. यहां के बेहद गर्म तापमान से किसी की भी चमड़ी जलने लगे. इस जगह का नाम डेथ वैली है. आज हम आपको अमेरिकी की इस डेथ वैली के बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं.
डेथ वैली है जगह का नाम
यहां पर ऐसी रहस्यमयी घटना होती है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जाए. यहां भारी भरकम पत्थर अपने आप सैकड़ों फीट तक खिसककर चले जाते हैं. इसे सुनकर सबके मन में यही सवाल आता है कि आखिर यह पत्थर कैसे खिसकते हैं? इसके बारे में कई रिसर्च भी हुई, लेकिन आज तक इस रहस्य पर्दाफाश नहीं हो सका है. देश-विदेश से पर्यटक इस अजीब जगह को देखने के लिए आते हैं. कैलिफोर्निया के दक्षिण पूर्व में स्थित नेवादा राज्य के पास यह स्थान 225 किलोमीटर के एरिया में फैला है.
वैसे अभी तक इन पत्थरों को किसी ने भी चलते हुए नहीं देखा है, लेकिन पत्थरों के खिसकने के बाद उनके पीछे एक लंबी रेखा बनी दिखाई देती है. ये निशान ही इन पत्थरों के खिसकने के बारे में जानकारी देते हैं. इसे मौत की घाटी के नाम से भी जाना जाता है.
वैज्ञानिकों की हैं अलग-अलग थ्योरीज
यहां पत्थरों को खिसकने को लेकर वैज्ञानिकों ने अलग-अलग थ्योरीज प्रस्तुत की हैं. इस रहस्य का पता लगाने साल 1972 में वाज्ञानिकों का एक दल यहां आया था. उन्होंने यहां इन पत्थरों पर करीब 7 साल तक रिसर्च किया. वैज्ञानिकों ने रिसर्च के दौरान 317 किलोग्राम के एक पत्थर पर खासतौर से रिसर्च किया. हालांकि, रिसर्च के दौरान वह पत्थर अपनी जगह से नहीं हिला, लेकिन कुछ सालों के बाद जब वैज्ञानिक उस पत्थर के बारे में जानने के लिए वापस वहां पर आए तो वह करीब 1 किलोमीटर की दूरी मिला. यह देखकर कई वैज्ञानिक हैरत में पड़ गए. बहुत से वैज्ञानिकों का कहना है कि ये पत्थर तेज हवाओं की वजह से अपनी जगह से खिसकते हैं. लेकिन, शोधकर्ता इस तरह की किसी भी बात पर सहमत नहीं हैं.
लोगों की मान्यता
कुछ लोगों का ऐसा मानना भी है कि कुछ अदृश्य शक्तियां इन पत्थरों को खिसकाती हैं. स्पेन की कम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के अनुसार, ऐसा यहां की मिट्टी में मौजूद माइक्रोब्स की वजह से होता है. माइक्रोब्स की वजह से मिट्टी चिकनी बन जाती है. इसकी वजह से पत्थर मिट्टी पर खिसकते हैं. हालांकि पत्थर के रहस्यमयी ढंग से खिसकने की वजह का कोई ठोस निष्कर्ष अभी तक नहीं निकल पाया है.
यह भी पढ़ें -
दिन के मुकाबले रात में ट्रेनों की रफ्तार तेज क्यों होती है? रात के अंधेरे से इसका क्या कनेक्शन है?