खिलजी से भी रंगीन है इस देश का राजा, पहले कुंवारी लड़कियों को नचाता है और फिर...
इस देश में हर साल अगस्त से सितंबर के बीच वहां के एक गांव लुदजिजिनी में उम्हलांगा सेरेमनी नाम का एक फेस्टिवल होता है. इस फेस्टिवल में देश की 10 हजार से ज्यादा कुंआरी लड़कियां शामिल होती हैं.
इतिहास में आपने ऐसे कई राजाओं के बारे में सुना होगा जो अपने रंगीन मिजाज के लिए जाने जाते थे. उनके हरम में कई रानियां हुआ करती थीं. लेकिन जब दुनिया में लोकशाही आई तो इस तरह की प्रथाएं बंद हो गईं. हालांकि, अभी भी दुनिया में कई देश हैं जहां राजशाही कायम है. ऐसा ही एक देश अफ्रीका में है जिसका नाम द किंगडम ऑफ इस्वातिनी है. इस देश को पहले स्वाजीलैंड के नाम से जाना जाता था. यहां के राजा को लेकर एक ऐसी बात पता चली है जिसे सुनकर पूरी दुनिया हैरान है. चलिए आपको पूरा मामसा समझाते हैं.
क्या है कुंवारी लड़कियों से जुड़ी कहानी
नेशनल जियोग्राफी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस देश में हर साल अगस्त से सितंबर के बीच वहां के एक गांव लुदजिजिनी में उम्हलांगा सेरेमनी नाम का एक फेस्टिवल होता है. इस फेस्टिवल में देश की 10 हजार से ज्यादा कुंआरी लड़कियां शामिल होती हैं और राजा के सामने डांस करती हैं. सबसे हैरानी की बात कि ये सभी लड़कियां बिना कपड़ों के डांस करती हैं. जब ये लड़कियां डांस कर रही होती हैं तो राजा सभी लड़कियों को देखता है और फिर इन्हीं में से एक लड़की को अपनी रानी के रूप में चुन लेता है.
इसका विरोध भी हुआ
इस फेस्टिवल का बीते कुछ वर्षों से विरोध भी हो रहा है. साल 2019 में कई परिवारों और लड़कियों ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया था. हालांकि, इसके बाद राजा की ओर से ऐसे परिवारों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि आगे से ऐसा ना करें.
भारत भी आ चुके हैं इस देश के राजा
स्वाजीलैंड यानी द किंगडम ऑफ इस्वातिनी के राजा मस्वाती भारत भी आ चुके हैं. साल 2015 में भारत अफ्रीका शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मस्वाती अपनी 15 पत्नियां, बच्चों और 100 नौकरों के साथ आए थे. उनके लिए भारत की राजधानी दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में 200 कमरे बुक किए गए थे.
ये भी पढ़ें: महिलाओं के टुकड़े-टुकड़े कर देता था वर्दी वाला यह 'एनिमल', टायरों के निशान से हत्थे चढ़ा था 200 कत्ल करने वाला हैवान