जब बच्चे का जन्म होता है तो वो माता-पिता की जिंदगी का सबसे बड़ा पल होता है. माता-पिता अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं, उनके जीवन के सारे सपने मानो पैरेंट्स उसी समय बुन लेते हैं. वहीं बच्चे के जन्म के समय कई धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं.


दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर बच्चे के जन्म के समय अपने कल्चर के अनुसार, रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां के रीति-रिवाज आपको आश्चर्य में डाल देंगे. जी हां, यहां बच्चे के जन्म के बाद कुछ ऐसा किया जाता है जो सुनकर आप चकरा जाएंगे. इस जगह बच्चे के पैदा होने के बाद ही उसे टावर पर चढ़कर नीचे फैंक दिया जाता है. चलिए इस भयानक परंपरा और इसके बारे में जानते हैं.


यहां बच्चे के जन्म के बाद ही उसे फेंक देते हैं लोग


ये अजीबोगरीब पंरपरा कहीं और नहीं बल्कि हमारे ही देश की एक जगह पर मनाई जाती है. दरअसल, यह विवादास्पद परंपरा महाराष्ट्र के सोलापुर में मनाते हैं, जिसमें माता-पिता अपने बच्चों को एक टावर से एक चादर पर फेंक देते हैं जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया जाता है. कहने को तो ये परंपरा डरावनी लगती है, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो ये अनुष्ठान बच्चों को स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद देता है.


सरकार पहले ही इस अनुष्ठान की निंदा कर चुकी है, लेकिन इस दौरान किसी तरह की परेशानी या समस्या पैदा हो जाए तो उससे निपटने के लिए आप स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को पास जा सकते हैं. ये परंपरा आम तौर पर उन माता-पिता द्वारा की जाती है जिन्होंने अपनी गर्भावस्था के लिए बाबा उमर दरगाह पर प्रार्थना की है, लेकिन आज कल ये परंपरा किसी एक धर्म से बंधी नहीं है. आप आसानी से हिंदू हो या मुस्लिम, दोनों को यहां इस परंपरा का पालन करते हुए देख सकते हैं. हालांकि इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाता है कि बच्चे को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, लेकिन फिर भी ये परंपरा काफी भयावह लगती है.                                                                                            


यह भी पढ़ें: इस देश में नागरिकों से वसूला जाता है सबसे कम टैक्स, लिस्ट में भारत के दोस्त का नाम