What is Mock Marriage: हर देश में शादी के अपने रीति-रिवाज होते हैं. भारत में तो शादियां किसी उत्सव से कम नहीं होती हैं. लड़का-लकड़ी के एक दूसरे को पसंद करने से लेकर, हल्दी की रस्म, मेहंदी की रस्म, नाच-गाना, खाना-पीना, बारात, दूल्हे और दुल्हन का तैयार होना... न जाने ऐसी ही कितनी रस्में निभाई जाती हैं. आपने आज तक मॉक टेस्ट के बारे में सुना होगा, मॉक इंटरव्यू सुना होगा. ये सब बातें तो आम हैं, लेकिन क्या कभी आपने मॉक शादी के बारे में सुना है? जी हां, मॉक शादी. जिसमें न बाराती असली होते हैं, न दूल्हा-दुल्हन असली होते हैं. बस खाना पीना होता है और जमकर नाच-गाना होता है.


अमेरिका में स्टॉडेंट्स कर रहे मॉक शादी 


अमेरिका की कोलंबिया, ऑरेगॉन, स्टैनफोर्ड, न्यूयॉर्क, टोरंटो और टेक्सास जैसी जानी मानी यूनिवर्सिटीज के छात्रों को भारतीय शादी इतनी ज्यादा लुभा रही है कि वो मॉक (नकली) शादी का आयोजन कर रहे हैं. इसमें एक स्टूडेंट शेरवानी पहनकर दुल्हा बनता है और एक सजी-धजी घोड़ी पर बारात लेकर आता है. कुछ स्टूडेंट्स बाराती बनते हैं और ढोल पर नाचते हैं. यह बारात धूम मचाते हुए दुल्हन के यहां तक जाती है. दुल्हन सज-धज कर ज्वैलरी पहनकर आती है और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठ जाते हैं. फिर बाकी की रस्में शुरू की जाती हैं. स्टूडेंट्स पूरी शादी को एंजॉय करते हैं, खाते-पीते हैं.


एक-दूसरे से बिल्कुल अनजान होते हैं दूल्हा-दुल्हन 


पूरे नॉर्थ और साउथ अमेरिका के स्टूडेंट्स में मॉक शादी का ट्रेंड बढ़ रहा है. मजे की बात तो ये है कि इस शादी में उन स्टूडेंट्स को दूल्हा और दुल्हन बनाया जाता है, जो एक-दूसरे को जानते तक नहीं होते. कई बार तो ये अलग-अलग यूनिवर्सिटीज से भी होते हैं.


ऐसे होता है दूल्हा-दुल्हन का सिलेक्शन 


भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित की जाने वाली मॉक शादी में चार-चार दूल्हा-दुल्हन शामिल होते हैं. न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की सुमैया मुहित बंगाली स्टूडेंट एसोसिएशन के जरिए मॉक शादी का आयोजन कराती हैं. उनका कहना है कि इसके लिए एक महीना पहले से कंपटीशन शुरू हो जाता है, जिसमे दूल्हा-दुल्हन चुने जाते हैं. इसमें पाकिस्तान, नेपाल और भारत सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रों के 500 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. शादी की रस्मों के लिए एग्जीक्यूटिव से मदद ली जाती है, वो उन्हे सभी रस्मों की जानकारी देता है. 


यह भी पढ़ें - असली बियर में नाचने लगती है मूंगफली, जानिए इसके पीछे कौन सी साइंस काम करती है