दुनिया तेजी से बदल रही है, इसलिए अब घर को लेकर लोगों की सोच भी बदल रही है. जो बैचलर कल तक अपने लिए वन बीएचके फ्लैट ढूंढते थे आज वो अपने लिए स्टूडियो अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये वन बीएचके फ्लैट से कई मामलों में बेहतर है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इसका रेंट कितना होता है और ये कितनी जगह में बना होता है.


क्या होता है स्टूडियो अपार्टमेंट


स्टूडियो अपार्टमेंट यानी एक ऐसी जगह जहां एक ही छत के नीचे आपको सब मिल जाता है. ये एक बड़े से हॉल जैसा खूबसूरत कमरा होता है, जिसमें एक ओर आपका बेड लगा होता है, एक ओर सोफा और गेस्ट के लिए बैठने की जगह होती है और इसी में एक ओपन किचन होता है.


इसके साथ ही स्टूडियो अपार्टमेंट में एक बड़ी सी बालकनी भी मिलती है. स्टूडियो अपार्टमेंट का क्रेज खासतौर से मेट्रो सिटीज में ज्यादा देखने को मिलता है. गुड़गांव, नोएडा, मुंबई और बैंगलौर में स्टूडियो अपार्टमेंट का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है.


कितनी जगह में बना होता है ये


एक स्टूडियो अपार्टमेंट 300 से 800 वर्गफुट में बना होता है. हालांकि, कई बार जगह और डिमांड के हिसाब से इसका साइज छोटा और बड़ा भी हो जाता है. स्टूडियो अपार्टमेंट वन बीएचके के मुकाबले थोड़ा लग्जरी होता है. इसका इंटीरियर भी कमाल का होता है, इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होती है.


अगर आज आप एक स्टूडियो अपार्टमेंट खरीदने जाएं तो ये आपको 30 लाख से 50 लाख के बीच मिलेगा. वहीं अगर अच्छी लोकेशन पर स्टूडियो अपार्टमेंट की बात करें तो इसकी कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा होती है. वहीं रेंट की बात करें तो नोएडा में स्टूडियो अपार्टमेंट 10 हजार से 15000 के बीच है.


स्टूडियो अपार्टमेंट के फायदे


स्टूडियो अपार्टमेंट के कई फायदे हैं. दरअसल ये ओपन होता है इसलिए इसमें बिजली का खर्च कम होता है. वहीं इसे साफ करना भी वन बीएचके के मुकाबले आसान होता है. लेकिन अगर आपको प्राइवेसी चाहिए और आप दो लोग हैं तो स्टूडियो अपार्टमेंट आपके लिए ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें: यूरिन से लेकर मगरमच्छ के मल और पसीने से किए जाने वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट, खूबसूरत दिखने के लिए ये भी करती थी महिलाएं