ऐसा पत्थर जिसे महिलाएं साथ रखकर सो गईं तो हो जाएंगी प्रेग्नेंट! क्या है रहस्य
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा पत्थर भी होगा जिसे पास में रखकर कोई महिला सो जाए तो वो गर्भवती है जाती है. यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
दुनिया अचंभों और अजीब चीजों से भरी हुई है. जिसमें कई चीजें ऐसी हैं जिसे आप जानकर शायद हैरान रह जाएं. हम आज आपको एक ऐसे ही पहाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बर्थिंग स्टोन या बच्चे पैदा करने वाला पहाड़ भी कहा जाता है. साथ ही इससे जुड़े कुछ रहस्य तो काफी चौंकाने वाले हैं. तो चलिए आज इस पहाड़ के बारे में जानते हैं.
क्या है रहस्यमय पहाड़ के पीछे का राज?
उत्तरी पुर्तगाल में पेड्रास पैरिडीरास नाम का एक रहस्यमयी पहाड़ है, जिसे बर्थिंग स्टोन्स के नाम से भी जाना जाता है. ये पहाड़ काफी चमत्कारी माना जाता है. जो चमत्कारि रूप से शिशु चट्टानों का जन्म देता है. दरअसल चट्टानों में से छोटी-छोटी चट्टानें बाहर आ रही होती हैं. जो ऐसी प्रतीत होती हैं जैसे पहाड़ के बच्चे की तरह हैं. यही वजह है कि इसे 'मदर रॉक' या प्रेग्नेंंट स्टोन के नाम से भी जाना जाता है.
क्या है पहाड़ की लंबाई?
लगभग एक किलोमीटर लंबे इस पहाड़ की चौड़ाई 600 मीटर है. जो ग्रेनाइट पत्थरों से बनी हुई हैं. इस पहाड़ की चट्टानें लगभग 300 साल पुरानी बताई जाती हैं. इस चट्टान की चोटी से अक्सर 2 से 12 सेंटीमीटर के बीच चट्टानें बाहर आती रहती हैं.जो ऐसी लगती हैं जैसे पहाड़ के बच्चे की तरह हैं.
साइंटिस्ट नहीं जान पाए रहस्य
साइंटिस्ट कई दशकों से इन चट्टानों का रहस्य तलाश रहे हैं और ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इन चट्टानों के अंदर से ये छोटी-छोटी चट्टानें निकलने का रहस्य क्या है. हालांकि अब तक किसी को इसके पीछे का राज पता नहीं चल पाया है.
गर्भवती होने की इच्छा रखने वाली महिलाएं पास रखकर सोती हैं पत्थर
स्थानीय लोग इन चट्टानों को प्रजनन का प्रतीक मानते हैं. ऐसी मान्यता है कि यदि इस चट्टान के पत्थर को गर्भवती होने की इच्छा रखने वाली महिलाएं पास रखकर सो जाएं तो वो तुरंत प्रेग्नेंट हो जाएंगी. यही वजह है कि दुनियाभर से महिलाएं यहां आकर पत्थर के इन टुकड़ों को अपने साथ लेकर जाती हैं. हालांकि इस बात के कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि यहां के पत्थर महिलाओं को प्रेग्नेंट होने में मदद करते हैं, लेकिन स्थानीय लोग इस बात का दावा करते हैं. यही वजह है कि इसे महिलाएं बेबी स्टोन कहकर भी बुलाती हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी सुविधाओं के बाद भी इस देश में लगातार घट रही है जन्म दर, महिलाएं नहीं बनना चाहतीं मां