NCRB Suicide Data: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर आत्महत्या और सुसाइड से जुड़े आंकड़ों को लेकर बहस छिड़ गई है. बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी. सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने तकरीबन डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़कर गए.
पिछले कुछ सालों में पुरुषों की और ज्यादातर शादीशुदा पुरुषों के सुसाइड मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सुसाइड के मामलों में शादीशुदा महिलाओं का नंबर ज्यादा है या फिर शादीशुदा पुरुषों का. चलिए आपको बताते हैं क्या कहते हैं आंकड़े इस बारे में.
शादीशुदा महिलाओं से ज्यादा शादीशुदा पुरुषों ने की सुसाइड
देश में अपराधों से जुड़े आंकड़े नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो यानी एनसीआरबी द्वारा जारी किए जाते हैं. पिछले कुछ सालों में इकट्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक एनसीआरबी की साल 2021 की रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है कि शादीशुदा पुरुषों ने या शादीशुदा महिलाओं ने किसमें ज्यादा सुसाइड के नंबर ज्यादा दर्ज किए गए हैं. साल 2021 में एनसीआरबी की जारी की रिपोर्ट के मुताबिक 81,063 शादीशुदा पुरुषों ने आत्महत्या की.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों में बर्फबारी का दिल्ली में कैसे पड़ता है असर? जान लीजिए सर्दी का असली साइंस
तो वहीं इस दौरान शादीशुदा महिलाओं की संख्या 28,680 रही. आंकड़ों के मुताबिक शादीशुदा पुरुष शादीशुदा महिलाओं की तुलना में ज्यादा है. इन सुसाइड के केसों में फैमिली डिस्प्यूट, फाइनेंशियल क्राइसिस, और सोशल प्रेशर ज्यादा बड़ा कारण रहा. तो वहीं पारिवारिक जिम्मेदारी और मानसिक दबाव के चलते भी पुरुषों ने सुसाइड जैसा कदम उठाया.
यह भी पढ़ें: मैनुअल स्कैवेंजिंग, अभी भारत में कितने लोग ये काम करते हैं, किस राज्य में सबसे ज्यादा?
हैरान कर देंगे पिछले 5 सालों के आंकड़े
एनसीआरबी की ओर से जारी किए गए पिछले 5 साल के आंकड़ों की बात करें तो काफी हैरान करने वाले हैं. हम आपको साल 2018 से लेकर साल 2022 तक के आंकड़े दिखाते हैं. जिनमें किस साल कितने पुरुषों ने सुसाइड किया और वहीं कितनी महिलाओं ने. साल 2018 में सुसाइड के कुल 1,34,516 मामले सामने आए थे. जिनमें महिलाओं की संख्या 42,391 थी. तो वहीं पुरुषों की संख्या 92,114 थी.साल 2019 की बात करें तो सुसाइड के कुल 1,39,123 मामले दर्ज किए गए.
जिनमें 41,493 महिलाएं थीं. तो वही 97,613 पुरुष थे. साल 2020 की बात की जाए तो कुल मामले 1,53,052 थे. जिनमें 44,498 महिलाएं थीं. तो वहीं 1,08,532 पुरुष थे. साल 2021 में कुल मामले 1,64,033 थे. जिनमें महिलाएं 45,026 थींय तो पुरुष 1,18,979 थे. साल 2022 में कुल मामले 1,70,924 थे. जिनमें महिलाएं 48,172 तो पुरुष 1,22,724 थे. यानी 1 महिला की तुलना में 2.44 पुरूषों ने सुसाइड की.
यह भी पढ़ें: हजारों फीट की ऊंचाई पर प्लेन में एक छेद हो जाए तो क्या होगा? ये है जवाब