सोने के प्लेन और 7 हज़ार लग्जरी गाड़ियों का मालिक है ये सुल्तान, पूरी संपत्ति के बारे में जान कर उड़ जाएंगे होश
ब्रुनेई के सुल्तान प्लेन के बहुत शौकीन हैं. उनके पास ऐसे तो कई छोटे बड़े प्लेन हैं, लेकिन जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है, वो है एक बोइंग 747 एयरक्राफ्ट. इस जहाज में काफी सोना लगा हुआ है.
आपने अपने जीवन में दुनिया के कई अमीरों को देखा होगा, उनके बारे में तमाम तरह की कहानियां पढ़ी होंगी. लेकिन क्या आप एक ऐसे अमीर इंसान को जानते हैं, जिसके पास एक शानदार बोईंग 747 सोने का प्लेन हो, जिसकी कीमत आपकी सोच से भी ज्यादा हो. इस अमीर शख्स के पास लगभग 7 हजार से ज्यादा लग्जरी कारें हैं. आज हम आपको इसी खास इंसान के बारे में बताएंगे.
कौन है ये खास इंसान
ये खास इंसान हैं ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किय्याह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 30 बिलियन पाउंड से ज्यादा है. इसे भारती रुपये में कन्वर्ट करें तो ये करीब 29,91,41,83,11,600 रुपए होगा. सुल्तान हसनल बोल्किय्याह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय 5 अक्टूबर 1967 से ब्रुनेई के सुल्तान का पद संभाल रहे हैं. इनकी उम्र करीब 76 साल के आसपास है. ये ब्रुनेई के सुल्तान तो हैं ही, इसके साथ ये वहां के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और विदेश मंत्री भी हैं.
सोने के जहाज की कहानी
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किय्याह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय प्लेन के बहुत शौकीन हैं. उनके पास ऐसे तो कई छोटे बड़े प्लेन हैं, लेकिन जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है, वो है एक बोइंग 747 एयरक्राफ्ट, जिसमें सोने और बेशकीमती रत्न जड़े हैं. यहां तक कि इसके अंदर का वॉशबेसिन भी सोने का है, इस जहाज में सोने का टेबल और लगभग 95 करोड़ रुपए की अलग-अलग बेशकीमती चीजें लगी हुई हैं.
7 हजार से ज्यादा गाड़ियों की कहानी
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किय्याह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय के पास लगभग 7 हजार लग्जरी कारें हैं. इनमें आपको 230 पोर्श, 350 बेंटले, 600 रॉल्स रॉयस, 440 मर्सिडीज बेंज, 365 फरारी, 275 लेम्बोर्गिनी, 258 एस्टन मार्टिन, 172 बुगाटिस, 265 ऑडी, 237 बीएमडब्ल्यू, 225 जगुआर और 183 लैंड रोवर मिल जाएंगी. इनकी अमीरी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक बार इन्होंने हेयर कटिंग के लिए सिर्फ 14 लाख रुपए खर्च किए थे.
ये भी पढ़ें: फिल्मों के भी होते हैं ग्रेड! A, B या C... किस ग्रेड की फिल्म देखते हैं आप, ऐसे पता चलता है