सुनीता विलियम्स के पास बचा है सिर्फ इतने दिन का फ्यूल, जानें फिर क्या होगा?
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर को स्पेस में फंसे हुए लगभग 2 महीने का वक्त हो चुका है. क्या आप जानते हैं कि सुनीता विलियम्स के स्पेसक्रॉफ्ट में कितने दिनों का फ्यूल बचा है?
नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में फंसी हुई है. सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में फंसे हुए लगभग आज 2 महीने का वक्त बीत चुका है. लेकिन अभी तक सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है. अब सवाल ये है कि सुनीता विलियम्स के स्पेसक्रॉप्ट में कितने दिनों का फ्यूल बचा? आज हम आपको बताएंगे कि धरती पर सुनीता विलियम्स कब तक सुरक्षित वापस लौटेगी.
स्पेसक्राफ्ट
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर को स्पेस में टीके रहने के लिए भोजन और स्पेसक्रॉफ्ट में फ्यूल की जरूरत है. अब सवाल ये है सुनीता विलियम्स के स्पेसक्रॉफ्ट में कितना फ्यूल बचा हुआ है और वो कब तक सुरक्षित वापस लौट पाएगी.
कितने दिन का फ्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेसक्रॉफ्ट में बहुत दिनों के लिए फ्यूल नहीं है. नासा को जल्द ही अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर को धरती पर सुरक्षित लेकर आना होगा. इसके लिए नासा लगतार हर प्रयास कर रहा है. जानकारी के मुताबिक नासा स्पेस-X के साथ मिलकर 18 अगस्त को अपने क्रू-9 अंतरिक्ष मिशन को लॉन्च करने वाला है, जिसके तहत 4 अंतरिक्ष यात्री ISS पर जाएंगे. वहीं नासा अगर 18 अगस्त से पहले स्टारलाइनर को अनडॉक करके पृथ्वी पर वापस नहीं भेजता है, तो क्रू-9 मिशन के लिए गए ड्रैगन कैप्सूल को ISS के साथ डॉक करना मुश्किल होगा. बता दें पिछले कुछ सालों में स्टारलाइनर के साथ हुई समस्याओं से बोइंग को लगभग 125 अरब रुपये का नुकसान हो सकता है.
अंतरिक्ष
अंतरिक्ष रहस्यों से भरी हुई दुनिया है. इन रहस्यों को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक लग हुए हैं. जिसके लिए वो अलग-अलग प्रोजेक्ट करते हैं. बता दें कि अभी बीते 5 जून के दिन भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर के साथ स्पेस में गई थी. लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आने की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस लौट नहीं पाए हैं. नासा स्पेस एजेंसी ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता को अभी लगभग 45 दिनों का समय और लग सकता है.
कैसे फंसे सुनीता और उनके साथी
बता दें कि 5 जून के दिन नासा और बोइंग ने मिलकर स्टारलाइनर एयरक्रॉफ्ट को लॉन्च किया था. जानकारी के मुताबिक उस हीलियम लीक के बावजूद इसे लॉन्च किया गया था. बोइंग स्टारलाइनर में सुनीता के साथ बैरी विल्मोर सफर कर रहे हैं. अभी ये दोनों अतंरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं. सुनीता और बैरी विल्मोर को 13 जून को ही धरती पर वापस आना था, लेकिन स्टारलाइन में तकनीकी खराबी के कारण ये अभी तक धरती पर लौट नहीं पाए हैं. हीलियम गैस लीक और थ्रस्टर्स फेल होने के कारण उन्हें अपना मिशन पोस्टपोन करना पड़ा और वो अंतरिक्ष में फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रहा है कोचिंग इंडस्ट्री का धंधा, सरकार को GST के तौर पर मिले अरबों रुपये