बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर-2 रिलीज होने वाली है. गदर-2 की रिलीज डेट पास आने के साथ ही और फिल्म की टीजर रिलीज होने के बाद गदर फिल्म चर्चा में है. अभी गदर-2 रिलीज होना बाकी है, लेकिन गदर फिल्म की काफी बात हो रही है. नई फिल्म के रिलीज होने की खबरों के साथ ही अब पुरानी फिल्म की भी बात हो रही है और कई जगह पुरानी गदर की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. दरअसल, गदर उन फिल्मों में से है, जो लोगों ने कई बार देखी होगी और उसे डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है.  


हो सकता है कि आप भी गदर फिल्म के फैन रहे होंगे और गदर-2 का इंतजार कर रहे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 'गदर' शब्द का मतलब क्या है. गदर शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया जाता है और गदर शब्द की क्या कहानी है. 


क्या है गदर शब्द का मतलब?


गदर शब्द उर्दू भाषा से लिया गया है. यह शब्द विद्रोह या क्रांति के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा सैनिक विद्रोह, किसी जनविरोधी या अत्याचारी शासन या शासक के खिलाफ होने वाली बगावत आदि भी गदर ही कहलाता है. अब आप बॉलीवुड फिल्म से भी कनेक्ट कर सकते हैं कि फिल्म का नाम गदर क्यों रखा गया था. अगर अंग्रेजी की बात करें गदर शब्द को अंग्रेजी में Mutiny कहा जाता है यानी किसी के खिलाफ आवाज उठाना. 


रेख़्ता की डिक्शनरी के अनुसार, गदर के विद्रोह के अलावा भी कुछ मतलब बताए गए हैं. रेख़्ता की डिक्शनरी के हिसाब से गदर का एक मतलब एक प्रकार का लिबास जो आगे से खुला हुआ, लम्बा और चौड़ा होता है और उस में रुई भी ज़्यादा भरी जाती है. इसके गदर उस गद्दी को भी कहा जाता है, जिस पर बैल हांकने वाला बैक चलाते समय बैठता है. साथ ही आधा पका, वो फल जो पक जाने के करीब हो, वो फल जो कुछ कच्चा और कुछ पक्का हो... को गदर कहा जाता है. 


गदर क्रांति भी है मशहूर


जब भारत अंग्रेजों को गुलाम था, उस वक्त ब्रिटिश हुकुमत को जड़ से उखाड़ने के लिए कई तरह की क्रांति हुई थी, जिसमें एक गदर क्रांति भी शामिल है. बता दें कि ब्रिटिश शासन से बचने के लिए पंजाब से कुछ लोग उत्तरी अमेरिका में जाकर बस गए थे, जहां उन्हें नक्सलवाद से जंग लड़ी. इसके बाद 13 जुलाई 1913 को गदर पार्टी का निर्माण हुआ और उनका लक्ष्य था भारत की आजादी. उस दौरान एक अखबार भी छपता था, जिसका नाम हिंदुस्तान गदर था और इसमें क्रांतिकारियों की कहानी बताई जाती थी. ऐसे में गदर शब्द क्रांति से जुड़ा है.


ये भी पढ़ें- बिजली के तार पर कैसे सो जाते हैं पक्षी, नींद में भी ये गिरते क्यों नहीं हैं?