सूर्यग्रहण देखने की दीवानगी... अमेरिका में 12 गुना महंगे हुए होटल, जानें कितने करोड़ का कारोबार देगा सोलर इकलिप्स?
मैक्सिको और उत्तरी अमेरिका और कनाडा में 8 अप्रैल को पूर्ण सूूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. इस दौरान अमेरिका में करोड़ों का कारोबार होने वाला है.
![सूर्यग्रहण देखने की दीवानगी... अमेरिका में 12 गुना महंगे हुए होटल, जानें कितने करोड़ का कारोबार देगा सोलर इकलिप्स? Surya Grahan 2024 Hotels in America become 12 times more expensive know how many crores of business will solar eclipse give सूर्यग्रहण देखने की दीवानगी... अमेरिका में 12 गुना महंगे हुए होटल, जानें कितने करोड़ का कारोबार देगा सोलर इकलिप्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/90a4dc01455eeed27a6ab042b0119fe71712321066740742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण को देखने के लिए अमेरिका में विशेष तैयारियां हो रही हैं. इस अद्भुत नजारे का गवाह बनने के लिए वहां लगभग 50 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. अमेरिका के ‘पाथ ऑफ टोटैलिटी’ (ग्रहण मार्ग) में पड़ने वाले कम से कम 12 राज्यों में अंधेरा छा जाएगा. इन सभी चीजों को देखते हुए अमेरिका में होटलों की मांग भी लगभग 12 गुना बढ़ गई है. इस दौरान कारोबार भी अच्छा खासा होने की उम्मीद है.
सूर्य ग्रहण केे समय अमेरिका में हो जाएगा इतने करोड़ का कारोबार
लोगों की ग्रहण को लेकर बेताबी को देखतेे हुए डेल्टा एयरलाइंंस ने दो विशेष उड़ानों का ऐलान किया है. जो ग्रहण मार्ग से होकर गुजरेंगी. इन फ्लाइटों के 83 हजार टिकटों की बिक्री हाथोहाथ हो गई हैै.
साथ ही विमान कंपनियां 8 अप्रेल को होनेे वाले सूर्य ग्रहण का नजारा दाईं और बाईं दोनों ओर के लोगों को दिखाने के लिए सरकार से घुमावदार रूट की मंजूरी लेने में जुटी हुई हैं. साथ ही कई होटलों को भी लोगों ने इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए बुक कर लिया है. इन सभी चीजों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्य ग्रहण से अमेरिका मेैें 13 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हो सकता है.
कितने लोग देखेंगे सूर्य ग्रहण का नजारा?
विशेषज्ञोंं की मानें तो इस बार सूर्य ग्रहण का नजारा पिछली बार से तीन गुना ज्यादा लोगों के देखने की उम्मीद है. दरअसल अमेरिका में पिछली बार 2017 में सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया था. वहीं पिछली बार की अपेक्षा इस बार ‘पाथ ऑफ टोटैलिटी’ 60% अधिक चौड़ा और इतना ही अधिक लंबा है.
अमेरिका में अगला सूर्य ग्रहण 2045 में देखनेे को मिलेगा. ये देखते हुए सूर्य ग्रहण के रूट में पड़ने वाले विमानों की मांग 1500 प्रतिशत तक बढ़ गई है. साथ ही इस नजारे को देखनेे के लिए ISO प्रमाणित चश्में की मांग भी काफी बढ़ चुकी है.
यह भी पढ़ें: Snowfall Analysis: इस शख्स के पास है बर्फबारी से जुड़े बहुत सारे आंकड़े, इतना डाटा वैज्ञानिकों के पास भी नहीं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)