आज है सूर्य ग्रहण, क्या सही में ग्रहण को बिना चश्मे के देख लें तो आंखें खराब हो जाती है?
Solar Eclipse 2024; सूूर्य ग्रहण को अक्सर विशेष चश्मा पहनकर देखने की सलाह दी जाती है. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर ग्रहण को बिना चश्में के देख लिया जाए तो क्या होगा. चलिए जानते हैं.
भारतीय समाज में ग्रहण को लेकर तरह-तरह की बातें हैं, ऐसे में जब बात सूर्य ग्रहण की होती है तब सवाल और ज्यादा होते हैं. वहीं बात सूर्य ग्रहण की हो तो उसे और गंभीरता से लेने की सलाह दी जाती है. कहा ये भी जाता है कि यदि ग्रहण को नंगी आंखों से देख लिया जाए तो आप अंधे हो सकते हैं, ऐसे में इसमें कितनी सच्चाई है और कितना अंधविश्वास चलिए आज जान लेते हैं.
सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देख लिया जाए तो क्या होगा?
सूर्य ग्रहण को देश हो या विदेश हर जगह विशेष तरह का चश्मा पहनकर देखने की सलाह दी जाती है. ऐसे में अक्सर ये सवाल उठता है कि आखिर ऐसे कहा क्यों जाता है. तो बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार, यदि आप सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देख लेते हैं तो इससे आप अंधे नहीं होंगे.
हालांकि, कहा जाता है यदि आप सूर्य की ओर लंबे समय तक देखते रहेंगे तो इससे आपकी आंखों की रेटिना पर असर पड़ सकता है. दरअसल, पूर्ण सूर्य ग्रहण में भले ही सूरज का 99 प्रतिशत हिस्सा ढक जाए, लेकिन उसका एक फीसदी हिस्सा जो किनारों का होता है उससे रोशनी आती है.
आंखों पर रोशनी पड़े तो क्या होगा?
ये रौशनी आपकी आंखों पर असर डाल सकती है और इससे आपकी आंखों की रेटिना को नुकसान पहुंच सकता है. यही वजह हैै कि आपको सलाह दी जाती है कि जब भी कभी सूर्य ग्रहण देखें तो चश्में का इस्तेमाल जरूर करें. इस दौरान इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि ये चश्मा पारदर्शी ना होकर धूप वाला हो यानी उसके ग्लास काले होने चाहिए. अमेरिका में 8 अप्रैल को होने वालेे सूर्य ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से हो गई हैं. ऐसेे में लोग ग्रहण देखने के लिए धूप के चश्में भी खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पिंक टैक्स क्या है और भारत में महिलाओं पर कैसे पड़ रहा इसका प्रभाव?