How Syria Became Center of Islam: आपने साइप्रस भूमध्य सागर के पश्चिम में स्थित सीरिया के बारे में जरूर सुना होगा. सीरिया की राजधानी दमिश्क (Capital of Syria) है. आज के दौर में सीरिया इस्लाम का केंद्र माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जमाने में सीरिया ईसाइयों का गढ़ हुआ करता था? वहीं, सीरिया आज इस्लाम का केंद्र है. अब सवाल है कि सीरिया में इतना बड़ा बदलाव कैसे आया? इस बदलाव के पीछे की कहानी क्या है?
सीरिया में इस्लाम का प्रवेश कैसे हुआ?
इस बदलाव की शुरुआत तकरीबन 1400 साल पहले हुई. सीरिया में इस्लाम का प्रवेश 634 ईस्वी में हुआ था. खलीफा हजरत अबू बकर और हजरत खालिद बिन वालिद के नेतृत्व में अरब मुस्लिमों ने सीरिया पर विजय हासिल की थी. इस्लाम की शुरुआत के बाद सीरिया इस्लाम का एक प्रमुख केंद्र के तौर पर उभरा. साथ ही उमय्यद खलीफाओं ने दमिश्क को अपनी राजधानी बनाया. इसके अलावा उमय्यद शासकों ने अब्द अल मलिक महल और उम्मयद मस्जिद जैसी कई इमारतें बनवाई थीं.
ये भी पढ़ें-
मल और उल्टी ने खोला डायनासोर के विशाल आकार के पीछे का राज, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अब्बासी खलीफाओं ने दमिश्क से राजधानी हटाकर बगदाद बनाई
बताते चलें कि 750 ईस्वी में अब्बासी खलीफाओं ने सीरिया में शासन स्थापित किया. अब्बासी खलीफाओं ने दमिश्क से राजधानी हटाकर बगदाद बनाई थी. 1260 तक सीरिया अब्बासी खलीफाओं के अधीन रहा.
ये भी पढ़ें-
हालांकि, सीरिया में धर्मों की विविधता रही है, लेकिन ज्यादातर सीरियाई मुस्लिम हैं, जिनमें से ज्यादातर सुन्नी हैं. इसके अलावा सीरिया में शिया समूह, ड्रुज़ेस, और ईसाई अल्पसंख्यक भी हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस्लाम का गढ़ बनने से पहले सीरिया ईसाईसियों का गढ़ माना जाता था, लेकिन आज सीरिया के परिदृश्य पूरी तरह बदल गए हैं.
ये भी पढ़ें-
डॉलर या रुपया? अमेरिका या किसी देश के राजदूत को कौन सी करेंसी में मिलती है सैलरी